सेना को 619 और एचएमवी ट्रकों की आपूर्ति करेगी टाटा मोटर्स

0
298

टाटा मोटर्स भारतीय सेना को 619 अतिरिक्त हाई मोबिलिटी (एचएमवी) मल्टी एक्सेल ट्रकों की आपूर्ति करेगी। इसके लिए टाटा मोटर्स ने आगे एक और करार किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इससे पहले उसे 1,239 6 गुणा 6 मएमवी ट्रकों की आपूर्ति का आर्डर मिला था। कंपनी ने कहा कि यह किसी निजी क्षेत्र की किसी वाहन विनिर्माता कंपनी को इस तरह की प्रणाली (एचएमवी वाहन) के लिए दिया गया सबसे बड़ा आर्डर है।

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष रक्षा एवं सरकारी कारोबार वेरनन नोरोन्हा ने कहा, हम 619 अतिरिक्त इकाइयों का आर्डर हासिल कर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। देश में बने हमरे टाटा 6 गुणा 6 एचएमवी ने कड़े परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है और हमें इसके लिए शीर्ष यूरोपीय व वैश्विक रक्षा कंपनियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है।