मुंबई : डायरेक्टर अब्बास मस्तान अब रेस 3 लेकर आयेंगे. इस बार रेस 3 में सैफ अली खान की जगह लेंगे सलमान खान . हालांकि इसकी अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. खबर है कि सलमान ने स्क्रीप्ट पढ़ ली है और कभी भी फिल्म साइन कर सकते हैं.
फिल्म रेस की दो सीरिज आ चुकी है. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की है. अब इस फिल्म के साथ अगर सलमान खान का नाम जुड़ता है तो फिल्म और बेहतर कारोबार करेगी. हाल में ही सलमान की फिल्म सुलतान ने खूब कमाई की है. इस फिल्म ने कई रिकार्ड तोड़ दिये. सलमान भी इन दिनों ऐसे रोल की तलाश में हैं जो उन्हें स्टाइल आईकॉन के रूप में एक बार फिर स्थापित कर सके. अब्बास मस्तान स्टाइलिश फिल्में बनाते हैं.
बड़ी- बड़ी गाड़ियां और स्टाइलिश कपड़ों का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है. सलमान ने हाल में बजरंगी भाईजान, सुलतान जैसी फिल्में की है जिसमें उनकी भूमिका एक साधारण व्यक्ति की थी. रेस 3 में सलमान की भूमिका कैसी होगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि अगर सलमान इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी तो उन्हें एक बार फिर स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकेगा.
सैफ की जगह रेस 3 में दिखेंगे सलमान ?
60 फीट गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, बचाई गई जान
महाराष्ट्र में पुणे के निकट स्थित सिद्धनाथ गांव के निकट पिंपलगांव में रविवार सुबह एक किसान ने अपने घर के पास स्थित एक गहरे कुएं के अंदर से दहाड़ने की तेज आवाज सुनी. उन्होंने अंदर झांका तो देखा कि एक तेंदुआ 60 फीट गहरे कुएं में गिरा हुआ है और बचने के लिए तैरते रहने की कोशिश कर रहा है.
शुरू में तेंदुए को देख किसान डर गए, थोड़ा संभलने के बाद उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी. वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ एसओेएस द्वारा संचालित मानिकदो तेंदुआ बचाव केंद्र से संपर्क किया.
मौके पर पहुंचने के बाद बचाव दल ने सबसे पहले लकड़ी के का एक मोटा तना कुएं में डाला ताकि तेंदुआ पानी में तैरता रह सके. तेंदुए की उम्र तीन साल बताई जा रही है. इसके बाद तेंदुए को बाहर निकालने के लिए कुएं में एक बड़ा पिंजरा डाला गया, करीब तीन घंटे तक तैरने की कोशिश का बाद तेंदुआ थक गया था, इसलिए वह पिंजरे में घुस गया. पिंजरे को सावधानी से बाहर निकाला गया.
बचाव केंद्र के डॉक्टर अजय देशमुख ने बताया, “तेंदुआ काफी डरा हुआ था, उसे जल्द से जल्द बाहर निकालने की जरूरत थी.” बाहर निकालने के बाद वेटनरी डॉक्टरों ने तेंदुए की जांच की. जांच में पाया गया कि तेंदुए को कोई बड़ी चोट नहीं आई थी. बाद में उसे जंगल में वापस छोड़ दिया गया.
वन विभाग के अधिकारी रमेश खरमले ने बताया, “इस इलाके में बड़ी संख्या में खुले हुए कुएं हैं जिनमें न जालियां हैं और न ही चौबारे बनाए गए हैं. इन कुओं में जानवरों के गिरने की संभावना बनी रहती है.”
इलाके में गन्नों के खेत हैं जो संभवत: खत्म होते जंगलों में रहने वाले तेंदुओं को छिपने के लिए सुरक्षित लगते हैं. तेजी से खत्म होते जंगल मानव और तेंदुओं के बीच एक नए संघर्ष की ओर इशारा कर रहे हैं जिसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं.
फर्जी डिग्री मामले में फंसे AAP के एक और विधायक, मामला दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार आए दिन किसी न किसी मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। इस बार ये क्रम आप सरकार के विधायकों खिलाफ झज्जर में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले के साथ आगे बढ़ गया है। झज्जर के गांव छारा में रहने वाले सुरेन्द्र कमांडों आम आदमी पार्टी से दिल्ली के कैंट क्षेत्र में विधायक हैं और उन पर फर्जी डिर्गी के आधार पर झज्जर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक साल से ज्यादा नौकरी करने का मामला सामने आया है।
दिल्ली के ही कैंट क्षेत्र से पूर्व विधायक करण सिंह तंवर ने आरटीआई के माध्यम से सेना व हरियाणा शिक्षा विभाग के साथ-साथ सुरेन्द्र कमांडों द्वारा की गई बीए की डिग्री से संबंधित उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी जुटाई। इसी जानकारी के आधार पर करण सिंह तंवर ने झज्जर थाना में एक लिखित शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया गया कि सुरेन्द्र कमांडो साल 2011 तक सेना में नौकरी पर कार्यरत रहे, इसी दौरान उन्होंने बीए की तीन साल की रेगुलर डिग्री किसी संसथान से की और उसी डिग्री के आधार पर सेना से रिटायरमेंट के बाद झज्जर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वोकेशनल ट्रेनर के तौर पर नौकरी ज्वाईन कर ली और एक साल से ज्यादा इस सेवा में रहे।
जिसके बाद दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने के दौरान भी उन्होंने अपनी बीए पास की योग्यता चुनाव कार्यालय में दी। जोकि धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला बनता है। करण सिंह तंवर की इसी शिकायत पर झज्जर पुलिस ने आखिरकार 29 जुलाई को सुरेन्द्र कमांडों के खिलाफ भादसं की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
इस पूरे मामले पर झज्जर थाना प्रभारी दयाचन्द का कहना है कि इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जैसे-जैसे जांच में तथ्य सामने आएंगे आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले में विशेष बात यह है कि करीब छह माह पूर्व दिल्ली में भी सुरेन्द्र कमांडों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो चुकी है। सूत्रों की माने तो उस दौरान भी हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर झज्जर में भी इस प्रकरण की जांच की गई थी। उस समय संबंधित स्कूल के स्टाफ व प्राचार्य से मिलकर पुलिस ने जरूरी दस्तावेज व जानकारी ली थी। लेकिन इस बार जांच का मुख्य केन्द्र झज्जर होने के चलते आप विधायक सुरेन्द्र कमांडों को अपने गृह जिले में ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के चलते कहीं न कहीं उनकी मुयीबत कम होने की बजाए बढ़ सकती है।
सोनिया वाराणसी में आज रोड शो का नेतृत्व करेंगी, विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगी
वाराणसी : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को यहां पार्टी द्वारा आयोजित एक रोड शो का नेतृत्व करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी।
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, जफर अली, संजय सिंह, राणा गोस्वामी, राजेश मिश्रा, अजय राय, राजेशपति त्रिपाठी जैसे वरिष्ठ नेता इसमें भाग लेंगे।
भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को पार्टी नेताओं द्वारा माला पहनाए जाने के बाद दोपहर 12 बजे कचहरी से रोड शो शुरू होगा और तीन घंटों में यह आठ किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
यह इंग्लिशिया लाइन में खत्म होगा जहां सोनिया के एक संक्षिप्त भाषण देने और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कमलपति त्रिपाठी की प्रतिमा को माला पहनाए जाने की उम्मीद है।
शीला ने कहा कि यह रोड शो पार्टी के ‘27 साल, यूपी बेहाल’ अभियान का हिस्सा है। बुलंदशहर में कुछ दिन पहले हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ सपा पर हमला बोला।’
उन्होंने कहा कि सपा के तहत राज्य में कानून व्यवस्था बदतर हो गई है और बुलंदशहर की घटना काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य को सपा, बसपा और भाजपा के 27 साल के कुशासन से निजात दिलाना और इसे विकास की पटरी पर लाना चाहती है।
खुद के यूपी वाला होने का दावा करने वाली शीला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जनहित में काम करना चाहती हैं। ‘मैं 60 साल की आयु में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी। तब भी लोग मेरी उम्र के बारे में बातें करते थे लेकिन मैंने करीब 15 साल सेवा की।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने राज्य उत्तर प्रदेश की सेवा का मौका पाकर खुद को भाग्यशाली समझूंगी।
आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद सीएम की रेस में नितिन पटेल और विजय रुपानी सबसे आगे
नई दिल्ली: गुजरात सरकार के उत्तराधिकारी का नाम तय करने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड की आज बैठक होने जा रही है. इस बैठक में गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है. यह बैठक गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे देने के फैसले के बाद हो रही है.
माना जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री की रेस में नितिन पटेल सबसे आगे हैं. वहीं गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष विजय रुपानी का नाम भी रेस में है, क्योंकि विजय रुपानी की संगठन में पकड़ अच्छी है हालांकि नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.कल आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था.
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आनंदीबेन का इस्तीफा मिलने की पुष्टि की है.वहीं आनंदीबेन ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि नवंबर में वह 75 साल की हो जाएंगी, ऐसे में दो महीने पहले ही उन्हें जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए. आनंदीबेन के इस्तीफे के फ़ैसले से साफ़ है कि गुजरात की सड़कों पर उमड़े दलितों के गुस्से और पटेल आंदोलन से निपटने में नाकामी का वह शिकार हुई हैं. भारत की राजनीति में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर स्टेट्स डाला है.
आनंदीबेन ने तो इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन अब सवाल यह है कि वह जाएंगी तो उनकी जगह कौन लेगा.सूत्रों की माने तो दो नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं. एक हैं विजय रुपानी और दूसरे हैं नितिन पटेल।
नितिन पटेल का उत्तरी गुजरात में जनाधार है और पटेल समाज में उनकी अच्छी पकड़ है. गुजरात के पटेल आंदोलन के दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बातचीत में अहम भूमिका निभाई. ज़मीन से जुड़े नेता नितिन पटेल पीएम नरेंद्र मोदी के क़रीबी हैं.
दूसरे दावेदार विजय रुपानी साफ़ सुथरी छवि के नेता हैं.वह अमित शाह के क़रीबी हैं.विजय रुपानी की सौराष्ट में अच्छी पकड़ है, वह सबसे समन्वय बनाकर चलते हैं. जैन हैं इसलिए उन पर पटेल, दलित विवाद का दबाव कम होगा. विजय रुपानी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ गुजरात सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री भी हैं. आलाकमान ने उन्हें ‘एक व्यक्ति एक पद’ से छूट दी है.
सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में अमित शाह को सुप्रीम कोर्ट से राहत
सुप्रीम कोर्ट ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने इस मामले में निचली अदालत द्वारा अमित शाह को बरी करने का फैसला रद्द करने की मांग की थी. इस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एसए बोबडे और अशोक भूषण ने मामले को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि जब कोई मामले से सही मायने में जुड़ा होता है तो बात अलग होती है और जब वह मामले से दूर-दूर तक नहीं जुड़ा होता और मामले को दोबारा चलाना चाहता है तो यह अलग बात होती है.
2005 में गुजरात पुलिस ने सोहराबुद्दीन को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था. लेकिन आरोप लगे कि पुलिस ने सोहराबुद्दीन और उसकी पत्नी कौसर बी को बस से उतारकर गोली मार दी थी. तब अमित शाह गुजरात के गृहमंत्री थे. उन पर मुठभेड़ के नाम पर हत्या की साजिश रचने और सबूत मिटाने के आरोप लगे थे. 30 दिसंबर 2014 को मुंबई की सीबीआई अदालत ने अमित शाह को बरी कर दिया. अदालत का कहना था कि इस मामले में अमित शाह की भूमिका के कोई सबूत नहीं हैं और उनका नाम इसमें राजनीतिक कारणों से शामिल किया गया.
पाकिस्तान में राजनाथ को राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा, 200 कमांडो संभालेंगे मोर्चा
इस्लामाबाद। जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद की चेतावनी के बाद पाकिस्तान सरकार ने फैसला किया कि भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ‘राष्ट्रपति स्तर की’ सुरक्षा दी जाएगी। राजनाथ सिंह 3-4 अगस्त को सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक के लिए इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं।
राजनाथ को अगर राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा दी जाती है तो इसका मतलब है कि उनके साथ 200 सुरक्षाकर्मियों का दस्ता रहेगा जिसमें पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स के कमांडो भी शामिल रहेंगे। एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर है कि राजनाथ की सुरक्षा का फैसला पीएम नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में लिया गया।
नवाज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ, आईएसआई डीजी रिटायर्ड जनरल रिजवान अख्तर, इंटेलिजेंस ब्यूरो डीजी आफताब सुल्तान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
आमतौर पर, किसी भी गृह मंत्री को पाक आने पर मंत्री के स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है लेकिन भारत ने पाकिस्तान से आतंक की आहट के बाद अपने समकक्षों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था। सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ जिस लग्जरी होटल में ठहरेंगे वह हाई सिक्यॉरिटी जोन में है, जहां पीएम ऑफिस, फॉरेन मिनिस्ट्री, और प्लोमेटिक एंक्लेव एक किलोमीटर के रेडियस में ही स्थित हैं।
सार्क गृह मंत्रियों की बैठक भी इसी जगह होने की संभावना है। यहां उसके लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सूत्र बता रहे हैं कि स्नाइपर्स और एरियल कवर की सुरक्षा देने पर भी विचार किया जा रहा है। राजनाथ की सुरक्षा को खतरे का अंदेशा हाफिज सईद की चेतावनी के बाद बढ़ गया था।
सईद ने एक बयान में कहा कि मैं पाकिस्तान सरकार से कहना चाहता हूं कि बेगुनाह कश्मीरियों की मौत के लिए जिम्मेदार राजनाथ का स्वागत करके वह कश्मीरियों के जख्मों का अपमान करेंगे। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड ने कहा कि अगर 3 अगस्त को सिंह इस्लामाबाद आते हैं तो जेयूडी देशभर में विरोध करेगा ताकि दुनिया को यह बताया जा सके कि पाकिस्तान के हुक्मरान की कश्मीरियों के हत्यारों की अगवानी करने की कोई मजबूरी हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान की जनता जुल्म के शिकार कश्मीरियों के साथ है।
चीन-पाकिस्तान इकॉनॉमिक कॉरीडोर का गिलगित-बाल्टिस्तान में विरोध
गिलगित-बाल्टिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में चीन-पाकिस्तान इकॉनॉमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) का विरोध हो रहा है. समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक स्थानीय लोग इसे संसाधनों की लूट के तौर पर देख रहे हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनके हिस्से में कोई खास लाभ नहीं आने वाला है. 3,000 किमी. लंबे इस कॉरीडोर के जरिए पश्चिमी चीन को दक्षिणी पाकिस्तान से जोड़ने की योजना है. इसमें चीन लगभग 40 अरब डॉलर निवेश कर रहा है.
कहा जा रहा है कि यह योजना इस इलाके की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में व्यापक बदलाव ले आएगी. लेकिन, स्थानीय निवासी परियोजना बनाने से पहले उनसे बात न किए जाने को अपने खिलाफ धोखेबाजी मान रहे हैं. कश्मीर नेशनल पार्टी के नेता मोहम्मद नईम खान का कहना है, ‘सीपीईसी परियोजना के तहत 60 आर्थिक क्षेत्र बनाए जाने हैं लेकिन इनमें से एक भी आर्थिक क्षेत्र गिलगित-बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर में नहीं बनाया जाना है.’ उन्होंने कहा कि सीपीईसी इस इलाके से गुजरेगा लेकिन यहां केवल कॉरीडोर की सुरक्षा के लिए सैन्य मुख्यालय ही बनाया जाएगा.
स्थानीय पत्रकार अब्दुल रहमान बुखारी का कहना है कि लोग चाहते हैं कि उन्हें परियोजना के बारे में बताया जाए और उन्हें भरोसे में लिया जाए, ताकि वे जान सकें कि भविष्य में उनको किस तरह से लाभ मिलने वाला है. सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस परियोजना से इस इलाके में पर्यावरण असंतुलन पैदा हो जाएगा. वे इस कॉरीडोर के निर्माण में लगे चीन के श्रमिकों का भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके चलते स्थानीय आबादी को रोजगार नहीं मिल रहा है.
आम सहमति के खिलाफ जाकर चीन ने पाकिस्तान को उपलब्ध कराए परमाणु रिएक्टर्स
चीन ने पाकिस्तान को परमाणु संयंत्र मुहैया कराकर एनपीटी रिव्यू कांफ्रेंस में बनी आम सहमति का उल्लंघन किया है। ‘आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन’ की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई है। चीन ने एनपीटी का हवाला देकर न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत के प्रवेश का विरोध किया है जबकि उसने खुद एनपीटी रिव्यू कांफ्रेंस में बनी आम सहमति का उल्लंघन किया है। एसीए की ताजा रिपोर्ट में परमाणु अप्रसार पर प्रगति की समीक्षा की गई है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 2013 में चस्मा-3 रिएक्टर के लिए पाकिस्तान के साथ की गई डील से एनपीटी के सहमति दस्तावेजों का उल्लंघन हुआ है। इस सहमति पत्र में नए सिरे से कहा गया है कि जिस भी देश को न्यूक्लियर मटीरियल और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की जाएगी, उसे आईएईए के मानकों को स्वीकार करना होगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान अंतररराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग (आईएईए) के सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करता है। चीन ने एनएसजी में भारत के प्रवेश पर यह कहते हुए आपत्ति की थी कि भारत ने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और गैर-एनपीटी देशों को एनएसजी में शामिल करना नियमों का उल्लंघन होगा जबकि एसीए की इस रिपोर्ट की मानें तो उसने खुद नियमों का उल्लंघन किया है।
चीन ने पाकिस्तान को अभी तक छह परमाणु रिएक्टर उपलब्ध कराए हैं। चीन को वर्ष 2004 में एनएसजी सदस्यता मिली। चीन का कहना है कि उसने पाकिस्तान के साथ 2003 में हुई डील के तहत उसे रिएक्टर्स उपलब्ध कराए हैं।
सीरिया में विद्रोहियों ने रूसी हेलिकॉप्टर गिराया, पांच की मौत
सीरिया में विद्रोहियों ने रूसी सेना का एक हेलिकॉप्टर मार गिराया है. हेलिकॉप्टर में सवार पांचों रूसी नागरिक मारे गए हैं. इसमें तीन अधिकारी हैं और दो चालक दल के सदस्य. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना के एमआई-8 परिवहन हेलिकॉप्टर को उत्तरी सीरिया के इडलिब प्रांत में निशाना बनाया गया.
खबरों के अनुसार यह हेलिकॉप्टर अलेप्पो प्रांत में नाकेबंदी वाले शहरों में फंसे लोगों को मदद पहुंचाकर लौट रहा था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हेलिकॉप्टर को निशाना बनाने में कौन सा गुट शामिल है. खबरों के मुताबिक जेहादी तत्वों और विद्रोही गुटों के समूह की इडलिब प्रांत में पकड़ काफी मजबूत है.
सितंबर 2015 में सीरिया सरकार के समर्थन में उतरने के बाद रूसी विमानों को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना है. जुलाई में पलमाइरा शहर में भी एक हेलिकॉप्टर मार गिराया गया था. इस हमले में दो रूसी पायलटों की मौत हो गई थी. इस हमले के पीछे कइयों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ होने की आशंका जताई थी. इसके अलावा पिछले साल नवंबर में तुर्की ने रूस के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था.
सीरिया और रूस समर्थित सेना ने अलेप्पो प्रांत की घेराबंदी कर रखी है. इसके खिलाफ रविवार से विद्रोही समूह ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है. लोगों का कहना है कि विद्रोहियों की यह सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई है.