ढाई महीने बाद दिल्ली पर फिर भड़का कोरोना, एक ही दिन में मरीजों की संख्या पहुंची…

0
284

देश भर में कोरोना वायरस की गति बढ़ती ही जा रही है। दिन ब दिन हाज़ारो की तादाद में नए मामले सामने आ रहें हैं। जिसके चलते अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अभी लगभग पूरे साल लोगों को इस संकट से जूझना पड़ेगा। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में नए मामलों की पुष्टि में गिरावट आई थी लेकिन अब फिर से इसके एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि बीते 26 जून के बाद अब दिल्ली में फिर से संक्रमितों की संख्या 3 हजार से अधिक पहुंच गई।

खबर के मुताबिक बीते 24 घंटों दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3256 हो गई है। जिसके चलते बताया जा रहा है कि 26 जून के बाद ये पहली दफा हुआ है। बता दें कि इन बढ़ते मामले के साथ दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 86.69 प्रतिशत और एक्टिव मामले 10.92 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि दिल्ली में डैथ रेट अभी भी कम है। दिल्ली में अभी तक केवल 2.38 प्रतिशत का डैथ रेट है। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 9.03 फीसदी तक पहुंच चुका है।

बीते 24 घंटों में आए नए मामलों के साथ अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,91,449 हो हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत भी हुई जिसके बाद अब दिल्ली में इस वायरस से मरने वालों की तादाद 4567 हो गई है। इन 24 घंटों में 2188 मरीज़ ठीक हो गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,65,973 मरीज़ ठीक हुए हैं। बता दें कि राज्य में कंटेनमेंट जॉन की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 1 हजार से अधिक पहुंच चुकी है। जो के एक बहुत बड़ा आंकड़ा है।