इस्तीफे का ऐलान कर तृणमूल सांसद ने दिया पार्टी को बड़ा झटका, कहा “मुझे अब घुटन…”

0
112

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों शोरों से जारी हैं। ऐसे में अब चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) को एक बड़ा झटका लगने की संभावना है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने आज सदन में हो रही बहस के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। जिसको लेकर वह अब काफी चर्चा में हैं।

राज्यसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि “मैं आज यहां से इस्तीफा दे रहा हूं। मुझसे अब देखा नहीं जा रहा मुझे घुटन महसूस हो रही है मेरी आत्मा मुझसे आज यह कह रही है यहां बैठे-बैठे आप चुपचाप रहो आज मैं देश के लिए बंगाल के लिए अपना इस्तीफा दे रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि “जिस तरह से बंगाल में हिंसा हो रही है मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है कि मैं क्या करूं असल में हम जन्मभूमि के लिए ही हैं आई एम ग्रेटफुल टु माय पार्टी फॉर सेंडिंग मी हियर (मैं अपनी पार्टी का मुझे यहां भेजने के लिए शुक्रगुजार हूं।”
images 4
उनकी बातों पर सदन में बैठे उपसभापति ने कहा कि “इस्तीफे के लिए एक प्रक्रिया होती है आप राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखिए।” बता दें कि चुनाव से पहले उनके इस्तीफा देने पर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इससे पहले भी एक बार उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ा था। गौरतलब हैं कि दिनेश त्रिवेदी तृणमूल के उन संस्थापक सदस्यों में से हैं, जिन्होंने 16 साल पहले तृणमूल पार्टी बनाई थी।