कोरोना टेस्टिंग में हो रही है गड़बड़ी? आरजेडी सांसद ने राज्यसभा में उठाया मामला…

0
84

कोरोनावायरस के कहर के बाद अब देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या अब काफी कम हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण अभियान (Vaccination camp) भी शुरू हो चुका है। ऐसे में जहां इसका ख़तरा कम हो रहा है वहीं अब इससे जुड़ी बहुत सी बातें सामने आ रही हैं। बता दें कि बिहार में कोरोनावायरस की टेस्टिंग में घोटाले के खबरें सामने आ रही हैं। बिहार के एक शख्स का दावा है कि स्वास्थ्यकर्मी लोगों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जो लोग वायरस का शिकार नहीं भी हैं उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा रही है।

शख्स के मुताबिक उसके यहां से तीन महिलाओं को covid-19 टेस्टिंग के लिए ले जाया गया। उनका टेस्ट किए बिना ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ऐसे में इस शख्स ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। जिसके बाद उन महिलाओं की फिर से जांच करवाई गई जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिसके बाद अब शुक्रवार को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने इस मामले को संसद में उठाया है।

राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि “एक अंग्रेजी अखबार में बिहार में कोविड-19 टेस्टिंग के साथ जो खिलवाड़ हुआ है वह बात सामने आई है। सातवें दिन आंकड़ा एक लाख हो गया। 14 वें दिन दो लाख हो गया अब सब चीजें सामने आ रही हैं। कई ब्लैंक कॉलम्स है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।” वहीं दूसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि अगर किसी की ऐसा किया है तो उसको सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “जो भी ख़बरें छप रही हैं, उसके हर बिंदु की जांच का आदेश दे दिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।”