जैसे के सभी को इस बात की जानकारी है कि इस समय कांग्रेस पार्टी में खूब सियासी घमासान चल रहा है। ऐसे में बहुत सी बातें सामने आ रही है। हाल ही में राहुल गांधी के दिए गए बयान का विरोध किया जा रहा है। लेकिन राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया। जिसके बाद कांग्रेस के सीनियर नेता द्वारा जताई गई सार्वजनिक आपत्ति को हटा लिया गया है। कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि राहुल गांधी ने मझे खुद फोन कर के पूरे मामले की जानकारी दी है और मझे बताया कि उन्होंने इस तरह का बयान नहीं दिया। जिसके बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर रहा हूं।
साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के संबोधन को लेकर उठे बवाल को लेकर कांग्रेस की तरफ से सफाई भी आई है। पार्टी की तरफ से बोला गया कि “राहुल ने बीजेपी के साथ मिलीभगत जैसा या इससे मिलता-जुलता एक शब्द भी नहीं बोला था।” जिसके बाद वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी अपना ट्वीट वापस ले लिया और कहा कि “राहुल गांधी ने निजी तौर पर मुझे बताया है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी जो बताई जा रही है, इसके बाद मैंने अपना ट्वीट वापस ले लिया है।”
बता दें कि इससे पहले कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी को लेकर उनपर कटाक्ष करते हुए कहा था कि “उन्होंने पिछले 30 वर्षों में भाजपा के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया, इसके बावजूद हम भाजपा के साथ साठगांठ कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “राहुल गांधी का कहना है कि हम भाजपा के साथ साठगांठ कर रहे हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए सफल हुआ। मणिपुर में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने करने के लिए पार्टी का पक्ष रखा।”