जेल में रखे क़ैदियों पर यूँ तो ख़ास नज़र रखी जाती है फिर भी अक्सर उनके पास मोबाइल फ़ोन मिलने की ख़बरें आती ही हैं, लेकिन इस बार जो ख़बर आयी है वो आम नहीं है। ये ख़बर है दिल्ली के मशहूर तिहाड़ जेल की यहाँ एक क़ैदी के पेट से मोबाइल बरामद हुआ है। तिहाड़ जेल में बड़े-बड़े क़ैदियों को रखा जाता है ऐसे में वहाँ की सुरक्षा और भी कड़ी होती है। इसके बावजूद एक क़ैदी के पास मोबाइल होना अपने आप में सुरक्षा में चूक की ओर इशारा करती है।
ऐसे में क़ैदी के पेट में मोबाइल होना भी एक अलग सा ही मामला है। ऐसा ही एक मामला पहले भी अन्य जेल में हुआ था जहाँ क़ैदी के पेट में एक नहीं बल्कि 3 मोबाइल फ़ोन थे वहीं दूसरे एक मामले में क़ैदी ने पेट में 4 मोबाइल छुपाए थे। ये मोबाइल बहुत पतले विदेशी मॉडल के हैं साथ ही ये काफ़ी महँगे होते हैं।
हैरानी की बात तो ये है कि इस तरह क़ैदी के पास मोबाइल आते कहाँ से हैं और मोबाइल को वप अपने पेट में छुपाने के लिए उसे किस तरह से खाते हैं। वहीं ये बात भी सोचने की है कि इसी तरह मोबाइल को पेट में छुपाने और निकालने के दौरान क़ैदी अपनी जान जोखिम में डालते हैं तो इसमें उनका कौन सा फ़ायदा होता है। बहरहाल मोबाइल बरामद कर लिया गया है और उसकी जाँच चल रही है।