नीतीश कुमार को सीएम बनाने पर सुशील कुमार मोदी का बयान, बोले ‘कोई कन्फ्यूजन नहीं…’

0
152

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election 2020) अब समाप्त हो चुका है और साथ ही नतीजा भी सबके सामने आचुका है। चुनाव में दर्जन भर से भी ज़्यादा सीटों से जीत हासिल कर बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन ने फिर एक बार बिहार में अपनी सरकार बना ली। इस दौरान बीजेपी चुनाव में 74 सीट जीतकर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बीजेपी द्वारा सबसे ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल था। क्या गठबंधन में बड़े भाई का दर्जा छिनने के बाद भी नीतीश कुमार गठबंधन के सीएम होंगे या नहीं?

खबर है कि इस बात को साफ करते हुए बीजेपी वरिष्ठ नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कहा कि “नीतीशजी मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता थी। इस पर कोई भ्रम नहीं है। चुनावों में ऐसा होता है, कुछ अधिक सीटें जीतते हैं और कुछ कम जीतते हैं, लेकिन हम समान भागीदार हैं।” चुनाव के रिजल्ट के बाद बहुत से लोग इस बात पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन सुशील कुमार मोदी के बयान के बाद सबका मुंह बंद हो गया।
images 33
गौरतलब है कि बिहार में आज तक बीजेपी ने अपने दम पर कभी भी सरकार कायम नहीं की। नीतीश कुमार के साथ मिल कर ही बिहार में सरकार को बरकरार रखा है। लेकिन इस बार नीतीश सरकार बीजेपी से काफी पीछे रही। जिसके चलते नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल में शक्ति संतुलन अलग होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस बार चुनाव में राजद 243 सीटों में से 75 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। वहीं बीजेपी 74 सीटों पर जीतकर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। इसके अलावा जेडीयू में 43 सीटों पर जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया।