कोरोना ने फिर एक बार अमेरिका पर बोला हमला, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए रिकॉर्ड तोड़ मामले

0
124

दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इस वायरस का सबसे ज़्यादा शिकार अमेरिका हुआ है। अमेरिका में अब तक सभी देशों से ज़्यादा एक्टिव मामले मौजूद हैं। साथ ही अब फिर एक बार ये संकट बढ़ता दिख रहा है। जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 2 लाख से भी ज़्यादा मामले सामने आए हैं। जो के अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। शुरुआती दौर से ही अमेरिका के लोगों पर कोरोना हावी रहा है और अब भी इसके प्रभाव से कोई नहीं बच पा रहा।

ये ताज़ा आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए हैं। ये यूनिवर्सिटी शुरुआत से ही देश में कोरोना के मामलों पर नजर बनाए हुए हैं। इस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना के 201,961 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही साथ इस दौरान 1,535 लोगों की मौत भी इस वायरस के कारण हो गई। जिसके बाद अब देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,238,243 हो चुकी है।

वहीं अगर इससे मरने वाले लोगों की संख्या पर नज़र डालें तो अब तक देश में 2,39,588 लोगों ने अपनी जान इस वायरस के कारण गंवा दी। ऐसे में अमेरिकी प्रशासन काफी परेशान है और लोगों से लगातार सतर्क रहने की अपील कर रहा है। प्रशासन लोगों से कोरोना से बचाव के लिए लागू किए गए नियमों का पालन करने को कह रहा है। वहीं दूसरी ओर दुनिया भर के साइंटिस्ट इसकी वैक्सीन बनाने ने लगे हुए हैं। लेकिन अब तक पूरी तरह कोई भी सफल नहीं हो पाया है।