दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बहुत से भड़’काऊ भाष’ण दिए और कई मु’द्दों पर ज़ह’रीले अल्फाजों का इस्तेमाल किया। जिसका मला’ल उन्हें चुनाव हा’रने के बाद हो रहा है।
अब अमित शाह भी ऐसी बयानबाजी पर चुनाव के दौरान रो’क ना लगाने का पछ’तावा जता रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘देश के गद्दा’रों को गो’ली मा’रो’ और दिल्ली के चुनाव को ‘हिन्दुस्तान और पाकिस्तान का मैच’ जैसे बयान देना गल’त था। ऐसा नहीं कहना चाहिए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव हा’रने के बाद गुरुवार, 13 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम चुनाव सिर्फ हा’र और जीत के लिए नहीं ल’ड़ते। भाजपा एसी पार्टी है, जो अपनी विचारधा’रा का विस्ता’र करने में यकीन रखती है।
न्यूज एजेंसी PTI ने अमित शाह के हवाले से कहा, हो सकता है पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए नफ’रत भरे बयानों के कार’ण भाजपा को चुनावों में नुक’सान उठाना पड़ा हो। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली चुनाव को लेकर मेरा आक’लन गल’त साबित हुआ। दिल्ली चुनाव के नतीजे CAA और NRC पर जनादेश नहीं हैं।”
चुनाव के दौरान विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेताओं को लेकर वह आगे बोले- ‘गो’ली मा’रो…’ और ‘भारत-पाकिस्तान का मैच’ जैसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए थे। पार्टी ने इस तरह की बयानबाजी से दूरी बनाई है। अमित शाह ने बाद में यह भी कहा कि, “मैं दिल्ली चुनाव में अपनी हा’र स्वीकारता हूं। हो सकता है कि चुनाव में बीजेपी को ऐसे ही आपत्ति’जनक बयानों के चलते नुक’सान उठाना पड़ा हो।”
दरअसल, दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘गो’ली मा’रो’ वाला बयान दिया था, वहीं,’भारत-पाकिस्तान मैच’ वाला बयान आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शा’मिल हुए कपिल मिश्रा का था।