टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने 4 मैचों में 25 विकेट लेकर मचाया धमाल

0
220

भारतीय टीम अक्सर अपनी मज़बूत बल्लेबाजी के लिए दुनिया में जानी जाती है। हालांकि हाल के वर्षों में देखें तो गेंदबाजी में भी भारतीय टीम ने काफी सुधार करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। अब इसका असर भी नए खिलाड़ियों में दिखने लगा है।

इसी में से भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी है सिद्धार्थ कौल, जो इस वक्त अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी की वजह से सबको हैरान कर दिया है। इस रणजी सीजन में कौल की घातक गेंदबाजी ने कोहराम मचा रखा है।

पंजाब का ये तेज गेंदबाज मौजूदा रणजी ट्रॉफी के चार मुकाबलों में 25 विकेट ले चुका है। इसमें भी उन्होंने लगातार तीन मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। टीम इंडिया में चयन को लेकर उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने कहा कि मेरा काम मैदान पर प्रदर्शन करना है। और टीम में लेने या न लेने का फैसला चयनकर्ताओं को लेना है।

सिद्धार्थ कौल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ बदला है। मैंने सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान दिया है। मुझे सिर्फ ये पता करने की जरू’रत थी कि मेरी स्वाभाविक स्विंग का इस्तेमाल मुझे कैसे करना है। मैंने क्रीज का सही इस्तेमाल करना शुरू किया और दोनों तरफ स्विंग कराई।”

टीम में चयन को लेकर उन्होंने कहा, “मैं जिस भी टीम के लिए खेल रहा हूं, उसके लिए 110 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मेरा काम खेलना और अपनी टीम के लिए प्रद’र्शन करना है। मैं चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकता। अगर चयनकर्ताओं को लगेगा कि मैं अच्छा खेल रहा हूं तो मैं वापसी करूंगा। ये फै’सला लेना उनका काम है।”

न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम में न चुने जाने पर उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से मैं है’रान था। आप मेरे रिकॉर्ड देख लीजिए, मैंने घरेलू क्रिकेट में हर स्तर पर अच्छा प्रद’र्शन किया है। र’णजी ट्रॉफी में 230 विकेट, टी20 में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। तो ये चयनकर्ताओं का काम है। मेरा कोई गॉड’फादर नहीं है। मैं उन्हें खुद को चुनने के लिए नहीं कह सकता।”

सिद्धार्थ कौल ने अपने आईपीएल करियर में शान’दार प्रद’र्शन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए कौल ने 2017 और 2018 के IPL में शानदार प्रद’र्शन करते हुए सबका ध्यान आक’र्षित किया था। कौल ने 2017 में 10 मैचों में 16 विकेट, जबकि 2018 में 17 मैचों में 21 विकेट हा’सिल किए थे। इसके बाद टीम इंडिया में सिद्धार्थ का चयन हुआ था।

हालांकि पिछला सीजन 2019 का कौल के लिए ठीक नहीं रहा। वे 7 मैचों में केवल 6 विकेट ही अपने नाम कर सके। इसके बाद टीम इंडिया से बा’हर हो गए और अभी भी बा’हर ही चल रहे हैं। लेकिन वापसी के लिए हर संभ’व कोशिश में लगे हुए हैं। मौजूदा IPL सीजन में कौल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं।

12 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खि’लाफ नॉटिंघम में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ कौल अपने क्रिकेट करियर में अब तक कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। र’णजी ट्रॉफी में 230 विकेट, टी20 में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। सिद्धार्थ टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन वनडे खेल पाए हैं, जिनमें वे एक भी विकेट नहीं ले सके।

प्रथम श्रेणी की बात करें तो सिद्धार्थ 62 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 230 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 90 लिस्ट ए मैचों में 155 और 104 टी20 मुकाब’लों में 114 विकेट लिए हैं। इस सीजन में र’णजी मैच में कौल ने अभी तक 4 मैचों में 25 विकेट चट’काए हैं। आं’ध्र प्रदेश के खि’लाफ तो उन्होंने हैट्रिक समेत पांच विकेट चट’काए थे।