एक याचिका से हुआ एलन मस्क की जिंदगी का बड़ा खुलासा, 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के हैं पिता…

0
100

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं। मौजूद समय में उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर पहचान बना रखी है। वह अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इसकी वजह सिर्फ ये ही नहीं है कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बल्कि वह अपने बयानों और अपनी निजी जिंदगी के कारण भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी निजी जिंदगी का एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है और ये खुलासा एक याचिका के जरिए हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल के महीने में एक याचिका दायर की गई थी, जिससे ये बड़ा खुलासा हुआ है।

बता दें कि एलन मस्क अब 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं। अभी तक हर कोई ये जनता था कि उनके केवल 7 बच्चे हैं। लेकिन दायर की गई इस याचिका से पता चलता है कि उनके 7 नहीं बल्कि 9 बच्चे हैं। खबरों के अनुसार पिछले साल एक महिला ने उनके जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जिसके चलते अब उनके 9 बच्चे हो गए हैं। ये महिला कोई और नहीं बल्कि उन्हीं की कंपनी की महिला अधिकारी शिवोन जिलिस हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवोन एलन मस्क के न्यूरोलिंक की सबसे बड़ी अधिकारी हैं।

images 1 1

वहीं, अगर बात करें याचिका के बारे में तो अप्रैल के महीने में एलन और जिलिस ने एक याचिका दायर की थी। जिसमें बच्चों के नाम बदलने की मांग की गई थी। याचिका के अनुसार दोनों ने मांग की थी कि बच्चों के नाम में आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। इस याचिका से पहले किसी को इस बात की खबर भी नहीं थी कि एलन मस्क दो और बच्चों के पिता बन चुके हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि एलन मस्क के 7 और बच्चे हैं जिसमें से दो बच्चों को कनाडा की गायक ग्रिम्स ने जन्म दिया है और 5 बच्चों को उनकी पूर्व पत्नी कनाडाई लेखक जस्टिन विल्सन ने जन्म दिया है।