अपने बच्चे को दुनिया में लाने का ख्वाब हर कोई देखता है। जैसे ही प्रेग्नेंसी की जानकारी होती है, दोनों पार्टनर उस समय से लेकर आखिरी समय तक बस इस बात का ख्याल रखते हैं कि बच्चा स्वस्थ और सुंदर हो। जिसके लिए वह हर एक चीज का खयाल रखते हैं। हालांकि इतना सब कुछ करने के बाद भी बहुत से लोगों को तंदुरुस्त बच्चा नहीं मिल पाता है। देखना चाहती है कि उसका बच्चा कैसा दिखता है? ब्रिटेन के बकिंघमशायर में रहने एक कपल की भी ये ही ख्वाहिश थी की उनका बच्चा स्वस्थ में अच्छा हो। लेकिन उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह कुछ ज्यादा ही स्वस्थ हो जाएगा।
आपको बता दें कि टेन के बकिंघमशायर में रहने वाली एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जिसको देख सब लोग हैरान हैं। सिर्फ माता पिता ही नहीं बल्कि वहां मौजूद डॉक्टर, नर्स हर कोई बच्चे की स्वस्थ को देख चौंक गए हैं। दरअसल, बच्चे की लंबाई करीब 2 फीट की है और इसका वजन 5 किलोग्राम से भी ज्यादा है। ऐसे में सबका हैरान होना लाजमी था। क्योंकि आम तौर पर एक स्वस्थ बच्चे का वजन जन्म के वक्त 3.5 किलो से 4 किलोग्राम तक होता है।
बताया जा रहा है कि बच्चे के माता पिता एमी स्मित और जैक भी हाइट में काफी लंबे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की हाइट 6 फीट के करीब है। अपनी हाइट को देखते हुए दोनों को अंदाजा था कि आने वाला बच्चा कद में लंबा होगा। लेकिन इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि बच्चा बाकी और बच्चों से बिलकुल ही अलग होगा। सूत्रों के मुताबिक बच्चे को गर्भ से बाहर लाने में 2 लोगों की मदद लेनी पड़ी थी।