बढ़ते कोरोना के मामलों में आई तेज़ी, एक ही दिन में 19 हजार के करीब पहुंचे मामले, इतनों की हुई मौत…

0
106

देश में कोरोना का कहर धीरे धीरे बढ़ता हुआ दिख रहा है। पीछे कुछ दिनों पहले तक कोरोना के नए मामलों में काफी कमी आ गई थी। लेकिन अब देखते ही देखते नए मरीजों की संख्या उम्मीद से भी ज्यादा पहुंच गई है। बता दें कि हर रोज हजारों की संख्या में लोग वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है और अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते गए तो वो दिन दूर नहीं जब सरकार लॉकडाउन की घोषणा कर देगी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18930 नए मरीज़ मिले हैं। इनमें से 35 लोगों ने अपनी जान भी गवा दी। ऐसे में अब देश में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर सवा पांच लाख के पार पहुंच गई है। गौरतलब हैं कि इन दिनों देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा समय में देश के 1,19,457 नागरिक कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 4.32% पर पहुंच गई है।

बता दें कि इन दिनों सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3142 मामले सामने आए। इस बीच महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19981 पर पहुंच गई है। जबकि दिल्ली में ये संख्या 2,590 है। गोरतलब हैं कि पीछे कुछ दिनों पहले दिल्ली में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाया था। लेकिन अब दिल्ली में बढ़ते मामलों पर काबू पा लिया गया है।