एक बार फिर सचिन को मैदान पर खेलते हुआ देख सकेंगे फैंस, सिर्फ 50 रुपए में ही…

0
112

दुनिया भर में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके मैदान पर उतरते ही लोगों के बीच खलबली मच जाती थी। भले ही उनका रिटायरमेंट हो गया है, लेकिन अगर अब भी वो मैदान पर उतरेंगे तो फिर से स्टेडियम उनके नाम से गूंजने लगेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं। एक समय ऐसा था जब बॉलर उनके सामने बॉलिंग करने में घबराता था। वह अच्छे से अच्छे बॉलर की गेंदों की पिटाई कर देते थे। सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों को फिर एक बार उनको मैदान पर खेलता देखने का मौका मिल सकता है।

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही सचिन ने संन्यास ले लिया है, लेकिन उनका क्रिकेट अभी भी जारी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 मार्च से वर्ल्ड सेफ्टी रोड सीरीज (Road Safety World Series) शुरू होने वाले हैं। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर के साथ साथ दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आप खेलता हुआ देख सकते हैं। इन खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, चामिंडा वास, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
images 25 1
खास बात तो ये है कि इस सीरीज के मैच को मैदान से देखने के लिए आपको ज़्यादा कीमत भी नहीं देनी होगी। केवल 50 रुपए में भी आपको मैदान में एंट्री मिल जाएगी। इन मैच को देखने के लिए टिकट की कीमत 50 से 500 तक रखी गई है। इस सीरीज में भारत के साथ साथ 5 टीमें और खेलेंगी। भारत के अलावा विंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। इस सीरीज में कुल 15 मुकाबले खेले जाने हैं और इसका फाइनल 21 मार्च को होगा।