टीएमसी के मंत्री पर हुआ ख़तरनाक हमला, हमलावरों ने बम से…

0
95

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly election) से पहले ही राज्य में हलचल तेज़ हो गई है। इस बीच बंगाल के नेता और तृणमूल कांग्रेस के मंत्री जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के ऊपर हमला हुआ है। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो चुके हैं। बता दें कि हमलावरों ने बुधवार की रात मुर्शिदाबाद जिले के निमिता रेलवे स्टेशन पर ज़ाकिर हुसैन के ऊपर बम फेंका। जिसके फटने के कारण मंत्री और वहां मौजूद उनके समर्थक बुरी तरह घायल हो गए। सभी को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री के हाथों और पैरों में गंभीर चोट आई है। जिसके कारण उनकी सर्जरी की जाएगी। पुलिस के मुताबिक हुसैन, श्रम राज्य मंत्री और उनके समर्थक बुधवार रात को मुर्शिदाबाद के निमटीटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे। तभी करीब पोने दस बजे कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा उन पर कच्चा बम फेंका गया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। इस बीच मंत्री समेत छह अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।
default
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “मुर्शिदाबाद जिले के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर मंत्री जी पर हुए हमले की निंदा करता हूं, इस घटना से चिंतित हूं, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।” गौरतलब हैं कि इस मामले को अब सीआईडी को सौंप दिया गया और अभी तक हमलावरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।