चीन से शुरू हुआ कोरोना वाय’रस कई देशों तक पांव पसा’र चुका है। कई देशों ने चीन के नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा दी है। वहीं भारत सरकार ने भी चीन से होकर आने वाले पर्यट’कों का वीजा र’द्द कर दिया है। इन सबके बीच जापान के एक लग्जरी क्रूज पर भारतीय क्रू मेंबर्स समेत कई नागरिक फंसे हुए हैं।
एक क्रू मेंबर ने अपने कुछ साथियों के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र से मद’द की गुहा’र लगाई है। अपने वीडियों में उन्होंने कहा, “इस वक्त हम ड’रे ड’रे हुए हैं। हम भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र से मद’द की गुहा’र लगा रहे हैं। जितनी जल्दी हो सके हमारी मद’द की जाए। इस क्रूज पर 3200 लोग हैं। इनमें से सिर्फ 500 के सैंपल की जांच हुई है। हम में से किसी के सैंपल की जांच नहीं हुई है।”
मीडिया रिपोर्ट के माने तो, डायमंड प्रिंसेस नाम के इस क्रूज लाइनर में 66 और लोगों के कोरोना वाय’रस से पी’ड़ित होने की पु’ष्टि हुई है। एक दिन पहले तक जहाज के 71 लोग में कोरोना वाय’रस की पु’ष्टि हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वाय’रस अन्य देशों को आगा’ह किया और उनसे अपील की है कि वे इस घात’क विषा’णु के उनके देश में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर उससे निप’टने के लिए तैयार रहें। WHO प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने कहा कि “उन लोगों के भी इस विषा’णु से संक्र’मित होने के ‘चिंताजनक माम’ले’ सामने आए हैं जो कभी चीन नहीं गए।”