बिहार में फिर एक बार राजनीतिक गर्मा गर्मी शुरू हो चुकी है। जिसके कारण पार्टियों में हलचल पैदा हो गई है। इस बीच राजद (RJD) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बहुत बड़ा प्रस्ताव दिया है। जिसको लेकर सभी पार्टियों में खलबली मच गई है। बता दें कि राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी (Uday Narayn Choudhary) ने सीएम नीतीश कुमार को यह बड़ा ऑफर पेश किया है।
जानकारी के मुताबिक उदय नारायण चौधरी ने कहा कि “अगर नीतीश कुमार RJD नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें तो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्षी पार्टियां उनका समर्थन कर सकती हैं।” उदय नारायण द्वारा दिए गए इस ऑफर से ज़ाहिर होता है कि भले ही राजद चुनाव हार चुकी है लेकिन अब भी पार्टी ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और वो नीतीश कुमार से शर्तों के आधार पर गठबंधन भी कर सकती है।
हाल ही में सीएम नीतीश ने जेडीयू की कमान आरसीपी सिंह के हाथों में दे दी। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार की एनडीए सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। हालांकि इसको लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं ने दावा किया है कि सब कुछ सही है और ये सरकार अपने 5 साल पूरे करेगी। दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार पहले भी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से मिल चुके हैं और दोनों मिलकर सरकार भी चला चुके हैं, ऐसे में इस बार भी राजद उनको अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकता है।