SBI की तरफ से बड़ा ऑफर, 30 दिसंबर से देशभर में…

0
138

आज कल सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है खुद का घर होना। इंसान उम्र भर कमाता है और पलभर में अपना घर बनाने में सारा पैसा खर्च कर देता है। ऐसे में हर कोई सोचता है कि किसी तरह कम रकम में अच्छा घर मिल जाए। ऐसे लोगों के लिए भारत के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank Of India) ने बहुत बेहतरीन मौका दिया है। बता दें कि SBI 30 दिसंबर से सस्ते में प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है। इसमें रेजीडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टी शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। यानी किसी प्रापर्टी के मालिक द्वारा लोन लिया गया लेकिन वो उस लोन को चुका नहीं सका तो उनकी प्रापर्टी पर बैंकों का कब्ज़ा हो जाता है और फिर इन सभी प्रापर्टी को बेचकर बैंक अपनी बकाया राशि वसूल करता है। इस नीलामी की जानकारी SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी SBI ने ट्वीट किया कि “क्या आप भी निवेश करने के लिए प्रापर्टी सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप एसबीआई ई-ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।”
images 19 5
अगर आप भी इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बोली मूल्य वास्तविक बाजार मूल्य से कम होगी। मेगा ई-नीलामी के दौरान, व्यक्तियों के पास आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों की बोली लगाने का अवसर होगा। इसके अलावा प्रापर्टी के लिए EMD चाहिए होगा। KYC से रिलेटिड सभी डॉक्यूमेंट्स को भी शाखा में जमा कराना होगा। जब बोलीदाता ईएमडी जमा और केवाईसी दस्तावेजों को संबंधित शाखा में जमा करा देंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी और पासवर्ड ई-नीलामीकर्ताओं द्वारा ईमेल आईडी के जरिए भेज दिया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए आप SBI ऑक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।