चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को दिया आदेश,”यु’द्ध के लिए…….”

0
346

सम्पूर्ण विश्व जहां एक तरफ कोरोना वा’यरस की महामा’री से संक’ट में हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत-चीन की सीमा पर जारी त’नाव के बीच चीनी राष्ट्रपति सी जिंगपिंग कोविड-19 की सबसे खराब स्थिति की कल्पना करते हुए सेना को यु’द्ध की तैयारियां तेज करने का मंगलवार को आदेश दिया और उससे पूरी दृढ़ता से देश की सम्प्रभुता की रक्षा करने को कहा। जिंगपिंग ने चीन के संसद सत्र के दौरान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेते हुए यह टिप्प्णी की। 

दरअसल,चीन की सरकारी मीडिया ने शी जिनपिंग के हवाले से कहा कि राष्ट्रीय संप्रभुता की पूरी तरह से रक्षा और देश की समग्र सामरिक स्थिरता की रक्षा करने के लिए सैनिकों के प्रशिक्षण को व्यापक रूप से मजबूत करना और यु’द्ध के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण है।वहीं जिनपिंग ने कहा है कि,कोरोना वा’यरस से लड़ने को लेकर चीन का प्रदर्शन सैन्‍य रिफॉर्म्‍स की सफलता को दर्शाता है। ऐसे में सशस्‍त्र बलों को महामा’री के बावजूद प्रशिक्षण के नए तरीके खोजने की जरूरत हैं।

आपकों बता दें कि,महीने की शुरुआत से भारत और चीन की सेनाओं के बीच त’नातनी बढ़ रही है।चीन ने अपने तंबू लगाये तो भारत की सेना भी सामने आ खड़ी हुई। लद्दाख में तीन-चार ऐसे फ्लैश प्वाइंट हैं जहां स्थिति गं’भीर है।जिसके तुरंत बाद ही,पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए
वहीं लद्दाख स्थित वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर से सीमा विवाद को लेकर चल रहे गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सलाहकार और ऑफिसर्स के साथ हाई लेवल मीटिंग की।बता दें कि इस बैठक में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।