प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक के प्रयोग को देश में से बंद करने को लेकर देश लोगों से अपील की थी। लेकिन आम जनता के साथ-साथ उनकी ख़ुद की पार्टी की नेताओं ने भी इस बात को बस एक भाषण ही समझा। नगरपालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने देश के एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए लोगों के सामने एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
नये नगर पालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने पहले तो समर्थ नगर में एक होटल मालिक पर अपने परिसर में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की वजह से उस होटल मालिक पर 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा दिया। क्योंकि होटल में खाने की पैकिंग ने प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता था। इतना ही नहीं नये नगरपालिका आयुक्त आस्तिक पांडे के स्वागत के लिए प्लास्टिक में पैक फूलों वाला गुलदस्ता जब एक निकाय अधिकारी द्वारा नए नगर पालिका आयुक्त को दिया गया तो, नगर पालिका आयुक्त आस्तिक पांडे ने उस अधिकारी पर भी 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा दिया। बता दें कि जिस अधिकारी पर यह जुर्माना लगाया गया है, वह नगर योजना विभाग में सहायक निदेशक हैं, और वहीं उन्होंने इस जुर्माने की रक़म को भर भी दिया है।
इसके अलावा जब भाजपा की पार्षद मनीषा मुंडे ने नए नगरपालिका आयुक्त का स्वागत करते हुए आस्तिक कुमार पांडे को प्लास्टिक के पेपर में गिफ़्ट रैप किया हुआ एक पेन भेंट किया तो, नए नगरपालिका आयुक्त ने उन्हें भी नहीं बख़्शा और उन पर भी 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा दिया। भाजपा की पार्षद को भी शायद अब ये बात अच्छी तरह से समझ आ गई होगी कि, जब तक नेता प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अपनी ज़िम्मेदारी नहीं समझेंगे, तब तक आम जनता भी प्लास्टिक की प्रयोग से तौबा नहीं करेगी। लेकिन नए नगरपालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने अपने कर्तव्य को पूरी ज़िम्मेदारी से निभाते हुए आम जनता, अधिकारियों और नेताओं के सामने एक नज़ीर पेश की है।