अपनी फ़ेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान पहुँचा युवक, करतारपुर कॉरिडोर से…

0
174

करतारपुर कॉरिडोर को जब गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर भारत के सिख समुदाय के लोगों को गुरु नानक देव के पवित्र तीर्थ स्थल पर जाने के लिए खोला गया था। उस समय शायद इस बात की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि इस कॉरिडोर का लोग इस तरह से भी प्रयोग करेंगे। अभी हाल ही में एक घटना ख़बरों में आई थी कि एक भारतीय लड़की अपने facebook मित्र से मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर से होकर पाकिस्तान पहुंच गई थी, और वहां से भारत की लड़की और पाकिस्तानी लड़के का पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्से में जाकर शादी करने का प्लान था लेकिन इससे पहले ही वो पाकिस्तान की सेक्युरिटी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए और भारतीय लड़की को भारत वापस भेज दिया गया।

अब कुछ दिनों के भीतर ही इसी तरह की एक दूसरी घटना सामने आई है। इसमें एक भारतीय लड़का करतारपुर कॉरिडोर के ज़रिए पाकिस्तान में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। आसिया रफ़ीक नाम की ये पाकिस्तानी लड़की लाहौर के मोहल्ला करीम पार्क नाम की जगह की रहने वाली बताई जा रही है। साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि, ये पाकिस्तानी लड़की पंजाब यूनिवर्सिटी, लाहौर से एम.ए की स्टूडेंट है।

जिस सिख लड़के से पाकिस्तानी लड़की मिली थी, वह जतंदर सिंह नाम का भारतीय सिख लड़का करतारपुर कॉरिडोर के ज़रिए दरबार साहिब पहुंचा था। वहां पहुँचकर दोनों ने तय किया कि जतंदर सिंह पाकिस्तान का वीज़ा लेकर पाकिस्तान में ही अपनी पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड आसिया से शादी करेगा। लेकिन दोनों की ये प्लानिंग पहले ही लोगों के सामने आ गई, और सारा भेद खुल गया। जबसे करतारपुर कॉरिडोर खुला है तब से भारत और पाकिस्तान के बीच चाहें हर क्षेत्र में नफरत की इन्तेहा हो, लेकिन इस कॉरिडोर में प्यार के अंकुर पनपने की ये दूसरी घटना सामने आई है।