भोजपुरी गानों की अश्लीलता के खिलाफ बोले भाजपा विधायक, “भोजपुरी स्टार्स को जेल…”

0
120

होली का त्यौहार करीब आते ही बिहार में अश्लील गानों का मुद्दा उठने लगा है। सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि देश के लगातार हिस्सों में ये मुद्दा उठता है। लेकिन इस पर कोई सख्त एक्शन नहीं उठाया जाता। हाल ही में बिहार सरकार ने इसकी शुरुआत की। राज्य के किसी भी वाहन में अगर अश्लील गाना सुने जाते हैं तो उस वाहन का परमिट रद्द कर दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब भाजपा के एक विधायक ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है। उनका कहना है कि अगर अश्लील गाने बनाने वालो को ही जेल में डाल दिया जाएगा तो इस पर रोक लग सकती है।

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा अश्लील गाने भोजपुरी में ही बनाए जाते हैं। जिसके खिलाड़ी आवाज उठाते हुए बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश सरकार को राय देते हुए कहा कि “इस मामले में अगर एक दो बड़े भोजपुरी स्टार अगर जेल में जाते हैं तो इससे अश्लील गाना बनाने वाले लोगों में डर पैदा होगा। इसका फायदा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को ही मिलेगा।” उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि “अब मगही, अंगिका, मैथिली जैसी बोलियों में भी फि‍ल्म बनती हैं लेकिन उसके गाने कभी अश्लील नहीं होते। फिर भोजपुरी गानों में ही अश्लीलता क्यों होती है?”

उन्होंने आगे कहा कि “मैं भी एक मैं भी कलाकार हूं, फिल्मों में काम करता हूं. गानें लिखता और गाता हूं। लेकिन मैंने न तो ऐसे गाने कभी लिखे और न फिल्मों में गाना गाया। लेकिन मै राज्य सरकार से मांग करता हूं कि ठोस कदम उठाकर भोजपुरी फिल्म और गानों से अश्लील कंटेट को खत्म किया जाए।”