जानिए, क्या है लॉकडाउन हटाने के लिए केंद्र सरकार की र’णनीति..

0
270

कोरोना वाय’रस देशभर में बड़ी ही तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वाय’रस के मरीजों की संख्या 8447 को पार कर चुकी है तो वहीं इससे 273 लोगों की जाने जा चुकी हैं। रविवा’र को आए स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वाय’रस के 918 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों अपनी जान गवां बैठे हैं। लेकिन राहत की खबर यह है कि इस वाय’रस से ठीक होने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा है। अबतक इससे 765 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना वाय’रस को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया था जो 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है लेकिन ऐसी आशं’का ही रही है कि सरकार इस लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा सकती है।

बता दें कि लॉकडाउन हटाने के लिए सरकार ने कई चर’णों में कार्य शुरू कर दिया है। जिसके कार’ण देश को तीन हिस्सों में बांटा गया है। यह तीन हिस्से ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन कहलाएंगे। इन ही ज़ोनो के मुताबिक लॉकडाउन को लागू किया जाएगा। हाल ही में हुई प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा हुई थी। लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने सहमति जताई थी। जिसके बाद 2 हफ्ते और लॉकडाउन लागू रखने पर सहमति हुई और साथ ही यह भी तय हुआ कि धीरे धीरे ही लॉकडाउन को हटाया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कहा था कि “वे कोरोना से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाह रहे हैं। अब चर’णबद्ध ढंग से एक-एक कर कदम बढ़ाया जाएगा।” चार घंटे की इस बैठक में बताया गया था कि देश में 400 ऐसी जगहें हैं जहां कोरोना वाय’रस का एक भी मरीज़ पाया नहीं गया है। इसलिए इसे इलाकों को ग्रीन जोन माना जाएगा। इसके साथ ही जहां कोरोना वाय’रस के अधिक मामले सामने आए हैं उन्हें रेड जोन में रखा जाएगा। तो वहीं जिस जिले में वाय’रस के कम से कम मरीज़ हैं उसको ऑरेंज ज़ोन कहा जाएगा।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस फैसले के बाद रोज़ के काम काज की इजाज़त होगी। ग्रीन जोन इलाकों में खेती, मज़दूरी, लघु व सू’क्ष्म उद्योग तथा शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। वहीं ऑरेंज जोन में नियंत्रित संख्या में जन यातायात शुरू किया जा सकता है। जबकि रेड जोन इलाके पूरी तरह से बंद होंगे। ऐसे इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन रखने की बात की गई है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज बन्द रहेंगे। यातायात के साधन यानी हवाई यात्रा, रेल और बस सेवा पर भी प्रतिबं’ध होगा। माना जाता है कि आने वाले 48 घंटों में सरकार इस संबंध में ऑर्डर जारी के सकती है।