इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम के इस दि’ग्गज खिलाड़ी के बारे में कही यह ब’ड़ी बात..

0
395

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विश्वभर में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनका क्रिकेट के प्रति पैशन लोगों को प्रेरित करता है। इस पैशन को देखकर दुनिया भर के बड़े बड़े लोग विराट कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी भारत के इस शानदार खिलाड़ी के बारे में ऐसे शब्द कहें हैं, जो आज तक किसी ने भी उनके बारे में नहीं कहें। नासिर हुसैन ने विराट कोहली के फुटबॉल खेलने की तारीफ करते हुए कहा है कि जब विराट अभ्यास के लिए फुटबॉल खेलते हैं तो उनके देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह फुटबॉल के वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हों।

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने फुटबॉल के जरिए विराट कोहली के अंदर जीतने के पैशन को समझाने की कोशिश की है और साथ ही उनकी तारीफ भी की। हुसैन ने कहा कि “मुझे लगता है यह उनकी रन बनाने की भूख और जीतने की लल’क का नतीजा है। मैंने उन्हें फुटबॉल खेलते हुए देखा है। भारतीय टीम जब अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलती है तो कोहली को देखकर लगता है कि वह विश्व कप (फुटबॉल) का फाइनल, एफए कप का फाइनल या प्री’मियर लीग का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।”

उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि “वह इस ऊर्जा को क्रिकेट में ले जाते हैं। इसीलिए वह रन का पीछा करने के मामले में इतने शानदार हैं। आप उन्हें ऐसी स्थिति देते हैं जहां से वह मैच निकाल सकते हैं, तो उनका पूरा ध्या’न उसी पर रहेगा। मैच जीतने की जितनी ललक उनमें है उतना किसी और में नहीं।” इंग्लैंड का नेतृ’त्व करने वाले हुसैन ने आगे कहा कि “भारतीय कप्तान को निजी रिकार्ड की कोई चिं’ता नहीं है।” उन्होंने कहा कि “मैं ईमानदारी से मानता हूं कि वह निजी आंकड़ों पर विश्वास नहीं रखते। वह जिस आंकड़े पर नजर रखते है वह है जीत और हार का अनुपात।”