सुलतानपुर – सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र में कई जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में अब विकास के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। मेरी नजर में सभी धर्म व जाति के लोग एक समान हैं। लोग अपनी समस्याओं को लिखित रूप से दें ताकि हम उसका निराकरण करा सकें।
मेनका गांधी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं। जिले में जो भी कर्मचारी व अधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें किसी हाल में रहने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला आगे बढ़ चुका है। कादीपुर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, रेलवे स्टेशन पर आधुनिक नए इज्जतघरों की स्थापना एक्सीलेटर सेवा का शुभारंभ कल कर दिया जाएगा।
सांसद ने कहा कि जीत के बाद वह 80 से अधिक गांवों का दौरा कर चुकी हैं। जनता की समस्याओं को सुनने के लिए उनके प्रतिनिधि चौबीस घंटे जिला मुख्यालय पर मौजूद हैं। मेनका ने अपने सख्त अंदाज में कहा कि किसी भी प्रधान व कोटेदार के द्वारा सरकारी योजना में हेराफेरी की गई तो उसका हटना तय है। जनता के हितों के साथ वह कोई समझौता नहीं कर सकती।