‘बाबा का ढाबा’ के मालिक ने यूट्यूबर गौरव वासन पर लगाया आरोप, कहा ‘डोनेशन के पैसों में…’

0
232

देश की राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में एक ‘बाबा का ढाबा'(Baba ka Dhaba) नाम का भोजनालय है। जो लॉक डाउन के कारण ठप पड़ गया था। जिसको देख इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Wasan) ने उस ढाबे के मालिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान (Baba Ka Dhaba) न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बताई थी। ये वीडियो इतना वायरल हुआ के रातों रात बाबा का ढाबा मशहूर हो गया।

जिसको लेकर अब खबर है कि ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने उनको मशहूर बनने वाले यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Wasan) के ऊपर आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक कांता प्रसाद ने गौरव के खिलाफ डोनेशन के पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि “गौरव ने उनके और उनकी पत्नी की मदद के नाम पर आए पैसों में हेरफेर की है। उन्होंने डोनेशन के पैसे अपने, अपनी पत्नी और भाई के नाम पर मंगाए थे। मुझे सिर्फ 2,33,677 रुपये का चेक दिया गया। हमने बैंक में चेक लगा दिया है।”
IMG 20201102 162335
कांता के आरोप के अनुसार उन्होंने किसी ने बताया था कि कांता के अकाउंट में 20 लाख रुपए हैं। कांता ने कहा कि “गौरव को कैसे पता था कि मेरे खाते में कितने पैसे हैं? सारे पैसे उनके ही खाते में आए हैं। उन्होंने हमें बताया था कि सिर्फ 2 लाख रुपये आए थे। मेरे नाम पर आई मदद को उन्होंने खुद रख लिया और गौरव ने मुझसे कहा था कि बाबा अपना खाता नंबर किसी को मत देना।” जिसके जवाब में अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए गौरव ने कहा कि “8 अक्टूबर को जो 75 हज़ार कैश आया वो बाबा के बैंक खाते में जमा किया। बैंक ने उसी दिन हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख रुपए आ गए हैं, इसलिए बैंक खाता सीज कर दिया गया है। मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज़्यादा पैसा आया। सारा पैसा बाबा को चेक, NEFT के माध्यम से दिया गया।”