वोटिंग के दौरान ही हो गयी निर्दलीय प्रत्याशी की मौत, कोरोना संक्रमण…

0
205

बिहार विधानसभा चुनाव (bihar assembly election 2020) के लिए चल रही वोटिंग के बीच बहुत सी खबरें सामने आ रही हैं। राज्य में अब 2 चरणों की वोटिंग हो चुकी है और फिलहाल तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। इस दौरान एक उम्मीदवार का कोरोना से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से कोरोनावायरस से संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से हालत नाज़ुक होने के कारण अस्पताल में भर्ती भी थे। यह मामला मधुबनी (Madhubani) से जुड़ा है जहां के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा की मौत हो गई।

नीरज कुमार पिछले 10 दिनों से पटना के एम्स में भर्ती थे और शनिवार के दिन तबियत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। अफसोस करने वाली बात तो यह है कि उनकी मौत भी उस दिन हुई जब उनके विधानसभा क्षेत्र यानी बेनीपट्टी इलाके मधुबनी जिले में वोटिंग हो रही थी। वहीं दूसरी ओर खबर है कि पूर्णिया में उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की गई है। इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

घटना जिले के धमदाहा विधानसभा के सतकोदरिया गांव की है जहां के बूथ नंबर 282 और 283 पर वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और माहौल बिगड़ने की कोशिश की। बता दें कि इस दौरान वहां मौजूद केंद्रीय पुलिस बल के जावनों ने भी चार राउंड फायरिंग की। वहीं मौके पर पहुंचे ज़िले के एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि “बूथ पर वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की और उनके वर्दी को फाड़ने की कोशिश की।”