वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ विराट ने किया कमाल, दिलाई बड़ी जीत..

0
239

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोचक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से पटखनी देते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ अपने नाम कर ली। जब सीरीज़ शुरू हुई थी, उस समय भारत ने हैदराबाद में सीरीज़ का पहला मैच जीतकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाते हुए सीरीज़ में बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन तिरुअनंतपुरम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ ने इस दबाव को दरकिनार करते हुए जीत हासिल की, और सीरीज़ में बराबरी कर ली। जिसकी वजह से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच बहुत ही रोचक और निर्णायक होने जा रहा था, यह अंदाज़ा तो सभी को था, और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही।

इस निर्णायक मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज़ अपने खाते में डाल ली। वेस्टइंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर भारत ने 240 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करके वेस्टइंडीज को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में वेस्टइंडीज 8 विकेट खोकर सिर्फ़ 173 रन पर ही सिमट गई। इसमें कप्तान पोलार्ड और शिमरेन हेटमायर की बेहतरीन पारी का योगदान रहा।

हालांकि, शिमरेन हेटमायर को एक जीवनदान भी मिला। लेकिन वह इसका फ़ायदा नहीं उठा सके। कप्तान पोलार्ड ने इस निर्णायक मैच में 39 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। जिसमें छह छक्के और 5 चौकों का योगदान रहा। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ एविन लुईस फील्डिंग करने के दौरान घायल हो गए थे। उनका घुटना चोटिल हो गया था। जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके। उनकी जगह ब्रेंडन किंग और लेंडल सिमंस पारी की शुरुआत करने उतरे, और टीम के खाते में 12 रन जोड़कर 5 रनों के निजी स्कोर पर ब्रेंडन भुवनेश्वर कुमार के हाथों आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए।

जबकि सिमंस को 17 रनों पर मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद निकोलस पूरन भी दीपक चहर की गेंद पर शिवम दुबे के हाथों में अपना विकेट थमा बैठे। और वेस्टइंडीज के 17 रनों के स्कोर पर कप्तान पोलार्ड और हेटमायर ने स्कोरबोर्ड पर ताबड़तोड़ रन जोड़ने शुरू कर दिए थे कि, नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने हेटमायर का कैच छोड़ दिया। लेकिन इससे पहले की हेटमायर इसका फ़ायदा उठा पाते, राहुल ने कुलदीप यादव की गेंद पर हेटमायर का कैच पकड़कर वेस्टइंडीज़ पर दबाव बना दिया। हेटमायर ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 1 चौके के साथ कुल 41 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप ने जेसन होल्डर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

जेसन होल्डर सिर्फ़ 8 रन ही बना सके। जबकि कप्तान पोलार्ड ने मैदान को मजबूती के साथ पकड़ रखा था। और उनका बल्ला लगातार बड़े शॉट्स उगल रहा था। भुवनेश्वर कुमार के 15 ओवर में पोलार्ड ने एक छक्का और दो चौके लगाए, लेकिन ओवर की अंतिम गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों लपक लिए गए। जिसके बाद ही हेडेन वाल्श-11, खेरी पियर-6 पर आउट हुए और केसरिक विलयम्स-13, और शेल्डन कॉटरेल-4 रन बनाकर नाबाद रहे। दुबे और वाशिंगटन सुंदर को कोई विकेट नहीं मिला। जबकी भारत की तरफ से लोकेश राहुल-91, रोहित शर्मा-71, और कप्तान विराट कोहली-70 रनों की आतिशी पारी के साथ नाबाद रहे। साथ ही विराट कोहली ने मैन ऑफ द सीरीज़ भी अपने नाम कर ली।