एटीएम भूल गए हैं तो अपना सकते हैं SBI और कैनरा बैंक की ये ख़ास सर्विस…

0
299

कई बार ऐसा होता है कि, हमें अचानक घर से बाहर निकल आने के बाद, जब पैसे की ज़रूरत पड़ती है, तब याद आता है कि, अरे हम एटीएम कार्ड तो घर पर ही भूल आए हैं, और फिर टेंशन में या तो फिर घर वापस लौटेंगे या किसी जानने वाले से उधार मांगेंगे। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए एसबीआई और केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। जिसके अंतर्गत आप अगर अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल आए हैं तो, टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है।

अब आप कहीं भी, और कभी भी एटीएम पर जाकर जितनी बार चाहें, उतनी बार कैश निकाल सकते हैं। और एसबीआई इसके लिए आपसे कोई चार्ज भी नहीं वसूलेगा। SBI YONO ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आपको YONO ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर नेट बैंकिंग यूज़र आईडी और पासवर्ड डालें। एक्टिव यूज़र आईडी और पासवर्ड डालने के बाद दोबारा लॉगिन पर क्लिक करिए। एक बार एक्टिवेट करने के बाद यदि आप चाहें तो इस ऐप पर 6 अंकों का M-पिन सेट कर सकते हैं।

ऐप में लॉगिन होते ही होम स्क्रीन पर बाएं तरफ से तीसरा ऑप्शन YONO कैश का है। इस को ओपन करने के बाद आपके सामने ‘एटीएम’, ‘मर्चेंट पीओएस’, ‘सीएसपी’ और ‘कार्ड-लेस’ शॉपिंग के कुल 4 ऑप्शन आते हैं। एटीएम से रुपए निकालने के लिए आपको पहला ऑप्शन चुनना होगा। इसके अगले स्क्रीन पर आपको निकाले जाने वाले रुपए की जानकारी देनी होगी। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद 6 अंकों का एक मनपसंद पिन आपको देना होगा। जो रुपये निकालते समय आपके काम आएगा।

नेक्स्ट के बाद अगली स्क्रीन पर ‘टर्म एंड कंडीशन’ वाले बॉक्स को टिक करने के बाद कंफर्म क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल पर 5 अंकों के ट्रांजैक्शन नंबर (CSN) का मैसेज आएगा। यह सीएसएन और पिन पूरे 4 घंटे तक वैध रहेगा। एसबीआई बैंक के एटीएम में YONO कैश पर क्लिक करने के बाद, आप इन दोनों नंबरों का इस्तेमाल करके रुपए निकाल सकते हैं। अगर आपका का बैंक खाता केनरा बैंक में है तो, आप केनरा बैंक का ऐप डाउनलोड करके एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमें भी एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद M-पिन का ऑप्शन है, जो आगे आपका लॉगिन आसान बनाता है। ऐप में लॉगिन हो जाने के बाद होम स्क्रीन पर ऊपर ही एटीएम कार्ड कैश लेस (ATM Card Cash Less) का ऑप्शन मिलेगा।

अगली स्क्रीन पर आपको निकाले जाने वाले रुपए और 4 अंकों का अपना वन टाइम पिन देना होगा। जो रुपये निकासी के काम आएगा। अगले स्क्रीन पर इसको कंफर्म करने के लिए आपको ऐप लॉगिन वाला 6 अंकों का M-पिन फिर से डालना होगा। जिसके बाद आपको एटीएम से रुपए निकालने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। इस वक़्त में आप रुपए नहीं निकाल पाए तो, आपका वन टाइम पिन एक्सपायर हो जाएगा। केनरा बैंक के एटीएम से कैश लेस निकासी के लिए आपको सिर्फ़ बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वन टाइम पिन और निकाले जाने वाले रुपये का ब्यौरा मशीन में देना होगा।