सोशल मीडिया में आजकल बड़ी तेज़ी से एक मैसेज वायरल हो रहा है कि, जिसके पास भी 2 हज़ार रुपये के नोट हैं, वह उन्हें जल्द से जल्द बदल वालें, अन्यथा उनके यह नोट महज़ रद्दी का एक टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। क्योंकि सरकार 31 दिसंबर से 2 हज़ार रुपये के नोट बंद कर रही है। और अगर आप भी इस वायरल मैसेज के शिकार बन कर घबरा रहे हैं, तो आपके लिए एक राहत भरी जानकारी है कि, सरकार ऐसा कुछ भी करने नहीं जा रही है।
वायरल मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि, एक हज़ार रुपये का नया नोट भी बाज़ार में उतारा जाएगा। तो आपको बता दें कि, यह भी महज़ एक अफ़वाह है। क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। 2 हज़ार रुपये के नोट बंद होने और एक हज़ार रुपये का नोट बाज़ार में उतारे जाने की बात करते वायरल मैसेज में एक न्यूज़ वेबसाइट की लिंक भी दी गई है। लेकिन इस रिपोर्ट में भी कहीं, कुछ भी ऐसा नहीं दिखता है कि, जिससे ऐसा लगे कि सरकार 2 हज़ार रुपये का नोट बंद करने जा रही है।
अक्टूबर महीने की इस ख़बर में लिखा हुआ है कि, एसबीआई एटीएम से लोग 2 हज़ार रुपये के नोट नहीं ले सकेंगे। क्योंकि एसबीआई धीरे-धीरे बड़े नोटों को एटीएम मशीन में डालना बंद करेगा। इसकी जगह 500, 100, 200 रुपए के नोट बढ़ाए जाएंगे।
जानकार सूत्रों के हवाले से बता दें कि, आरबीआई के नोटिफिकेशन सेक्शन से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। 2 हज़ार का नोट एक लीगल टेंडर है, और इसके बंद होने को लेकर फैलाई जा रही सभी बातें महज़ अफ़वाह हैं।