उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री के नाम से कौन मांग रहा पैसे?

0
92

देहरादून: व्हाट्सएप के जरिए और फेसबुक के जरिए प्रभावशाली लोगों और मंत्रियों के नाम से ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। अब तक इस तरह के उत्तराखंड में कई मामले सामने आ चुके हैं। यहां तक कि डीजीपी अशोक कुमार के नाम से भी फेसबुक पर पैसे मांगे गए थे।

WhatsApp Image 2022 08 25 at 12.42.38 PM 1

अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। लेकिन, इस बार कोई आदमी या अधिकारी नहीं। बल्कि कैबिनेट मंत्री के नाम से पैसा मांगा गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का नाम लेकर पैसों की डिमांड की गई है जिससे शासन में हड़कंप मच गया है।

WhatsApp Image 2022 08 25 at 12.42.38 PM

जानकारी के अनुसार पैसों की डिमांड व्हाट्सएप के माध्यम से की गई है जिसमें प्रेमचंद्र अग्रवाल का नाम लेकर पैसे मांगे गए हैं। इसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी है और साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर उनके नाम से कोई पैसों की डिमांड करता है तो बिल्कुल भी पैसे ना दें और उनको उसकी सूचना दें।