उत्तराखंड: आज दून पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ये है कार्यक्रम

0
65

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजधानी देहरादून पहुंचेंगे। यहां शाम करीब पांच बजे भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रबुद्ध सम्मेलन सर्वे आडिटोरियम में आयोजित किए जाएगा।

सम्मेलन में पूर्व सैन्य अधिकारी व जवानों के साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के निदेशक, पूर्व नौकरशाह, वैज्ञानिक, अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था की नई योजना बनाई है। जिसके अनुसार हाथीबड़कला मार्ग, कैंट रोड, जीएमएस रोड, आइएसबीटी मार्ग, सेंट ज्यूड्स चौक पर दोपहर साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक कुछ रूटों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित और डायवर्ट किया जा सकता है।