तेजस्वी यादव ने दी नीतीश कुमार को खुली चुनौती, कहा ‘राज्य में कोई एक…’

0
214

बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly election) की तारीख अब करीब आचुकी है। जिसके चलते अब चुनावी लड़ाई शुरू हो चुकी है। इस दौरान सभी पार्टी विपक्षी पार्टी पर लगातार हमला कर रही हैं। ऐसे में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला हमला किया और उनको चुनौती दी। उन्होंने सीएम नीतीश से कहा है कि राज्य में किसी ऐसे एक थाने का नाम बता दें जहां बिना चढ़ावे यानी रिश्वत के काम होता है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि “सीधी और खुली चुनौती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण बिहार में किसी एक ऐसे थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें, जहां बिना चढ़ावे यानि बिना रिश्वत के कोई कार्य होता है? अगर मेरी बात गलत और इसमें कोई संदेह है तो अपने भाषण में ज़रा एक बार पब्लिक से पूछ लीजिएगा। जवाब मिल जाएगा।” नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश पूरे बिहार में मौजूद किसी एक थाने या प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें जहां बिना रिश्वत कोई काम होता हो।
images 34 2
राजद के नेता तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी नीतीश पर हमला बोला था। उन्होंने नीतीश को चुनौती दी थी कि “सीएम किसी भी मुद्दे पर चाहे बहस कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अपने 15 साल के कार्यकाल में, जिस भी विषय पर लगता है कि उन्होंने काम किया उस पर मुझसे बहस कर लें।” बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर राजद ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए जनता से कई वादे किए हैं। जिसमें उन्होंने राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।