इटली में फंसे भारतीय लोगों ने लगाई गु’हार तो भारतीय सरकार ने उठाया यह क़’दम..

0
220

भारत सरकार, इटली में कोरोना वाय’रस से जूझ रहे भारतीय छात्रों को भारत वापस लेकर आई। इन छात्र-छात्राओं की संख्या 211 है, शनिवा’र को इन छात्रों को इटली से भारत रवाना किया गया। दरअसल कोरोना वाय’रस के लगातार बढ़ने के कार’ण सारी विदेशी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था, जिसकी वजह से यह भारतीय छात्र इटली में ही रह गए थे। भारत सरकार ने एयर इंडिया के विशेष विमान को इन भारतीय स्टूडेंट्स को लेने के लिए भेजा। इटली में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी कि छात्रों के साथ साथ सात अन्य नागरिक भी शामिल है। इस विमान ने इटली के मिलान से भारत के लिए उड़ान भरी।

इटली में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्विटर पर इटली में फंसे भारतीयों की रवानगी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि “एयर इंडिया का विमान 211 छात्र-छात्राओं और सात अन्य लोगों को लेकर रवाना हुआ है। इस मुश्किल परिस्थिति में मदद करने वाले सभी लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद। एयर इंडिया की टीम और इटली के अधिकारियों का विशेष धन्यवाद। वा’णिज्य दूतावास नॉर्दर्न इटली में सभी भारतीयों के कल्या’ण को सुनिश्चित करना जारी रखेगा।”

बता दें कि इटली ऐसा देश है जिसमें इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज़्यादा है। इटली में कोरोना वाय’रस ने एक ही दिन में ली 475 लोगों की जानें। यह एक दिन में किसी भी देश में कोरोना वाय’रस के संक्रम’ण से हुई सबसे ज्यादा मौ’ते हैं। वहीं शुक्रवा’र को इस वाय’रस से 250 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई। साथ ही पूरी दुनिया में कोरोना वाय’रस से मरने वालों की तादाद नौ हज़ार से अधिक पहुंच गई है, वहीं दो लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं।