सलमान ख़ुर्शीद ने माना,’कांग्रेस में क़ुव्वत नहीं कि…’

0
932

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान ख़ुर्शीद ने एक चैनेल से बातचीत में चौंकाने वाली बात कही है. सलमान ख़ुर्शीद ने एक प्राइवेट चैनल से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में इतनी ताक़त नहीं है कि वो इस तरह का आंदोलन पूरे देश में खड़ा करे. इतनी ही कूवत हमारे अंदर होती तो हम पिछला चुनाव नहीं हारते. सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतने सारे लोग नागरिकता कानून के खिलाफ महीने भर से बैठे हैं लेकिन सरकार ने इनसे कभी बात करने की कोशिश नहीं की.

उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने के लिए जाने पर कहा कि इनमें से अगर 10 से 15 लोगों से सरकार बात कर लेती तो मुझे पूरा विश्वास है कि ये लोग यहां नहीं बैठे होते. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने कहा,”कांग्रेस में इतनी ताकत नहीं है कि वो इस तरह का आंदोलन पूरे देश में खड़ा करे. इतनी ही कूवत हमारे अंदर होती तो हम पिछला चुनाव नहीं हारते.”

ग़ौरतलब है कि लगातार चल रहे आन्दोलन के चलते जामिया मिलिया विश्विद्यालय में परीक्षाएँ रद्द कर दी गई हैं. इस सेमेस्टर की परीक्षाएं कब होंगी इस बारे में अभी कुछ क्लियर नहीं है. परीक्षाएं रद्द करने का फैसला जामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने लिया है. प्रशासन ने छात्रों के दबाव में ये फैसला लिया है.