पूर्व पीएम इमरान खान पर शहबाज शरीफ ने लगाया गंभीर आरोप, “बेच दिए 14 करोड़ के…”

0
80

पाकिस्तान में पीछे कुछ दिनों से सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है। इस बढ़ते तापमान में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार भी जलकर खाक हो गई। सरकार गिरने के बाद भी इमरान खान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। मुश्किलें कम होने की जगह और ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। देश के नए प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एक और गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल के दौरान दुबई में 14 करोड़ रुपये के हीरे, आभूषण सहित मूल्यवान तोशखाना उपहार बेचने दिए हैं।

इस गंभीर आरोप को लगाते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि “मैं आपको इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इमरान खान ने तोशाखाना (स्टेट डिपॉजिटरी) से 14 करोड़ रुपये का उपहार लिया और इन्हें दुबई में बेच दिया।” इसके साथ ही शहबाज ने कहा कि इमरान की इस हरकत से राष्ट्रीय खजाने को बहुत नुकसान हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नियम के अनुसार जब किसी प्रधानमंत्री को विदेश से कोई उपहार मिलता है तो उस उपहार को डिपॉजिटरी या तोशाखाना में जमा किया जाता है।

लेकिन अगर मुखिया उपहार रखना चाहता है, तो उसके मूल्य के बराबर भुगतान, जो नीलामी के माध्यम से तय किया जाता है। राज्य के खजाने में जमा करना पड़ता है। लेकिन शहबाज शरीफ का कहना है कि इमरान खान ने उपहार बेच दिए हैं। शहबाज शरीफ के इस आरोप की निंदा करते हुए पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पीएम शहबाज शरीफ पर ही हमला बोला है। उनका कहना है कि शहबाज शरीफ को अब कुछ समझ नहीं आ रहा। जिसके चलते वह कुछ भी बोल रहे हैं। फवाद ने कहा कि “घड़ी की कीमत चाहे जितनी भी हो, ”अगर यह मेरी है तो मैं उस घड़ी को बेच सकता हूं, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।”