नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक पक्ष में ये बात पहुँचा दी है कि भाजपा का उसी के अंदाज़ में कोई मुक़ाबला कर सकता है तो वह ममता बनर्जी हैं. ममता बनर्जी ने जिस तरह से भाजपा को पश्चिम बंगाल में बुरी तरह हराया, बहुत से विपक्षी नेता अब ममता में उम्मीद देख रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की राजनीति का असर गोवा तक देखने को मिल रहा है. ख़बर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फ्लेरियो (Luizinho Faleiro) ने 40 साल बाद सोमवार को कांग्रेस छोड़ दी है. वह जल्द ही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. इससे पहले, आज उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की और उन्हें “स्ट्रीटफाइटर” बताया, जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.
फलेरियो ने संवाददाताओं से कहा, “ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दी. बंगाल में ममता बनर्जी का फॉर्मूला जीत गया. फलेरियो ने जोर दिया है कि वह “बड़े कांग्रेस परिवार के कांग्रेसी” बने रहेंगे, जिसका अर्थ है कि वह तृणमूल कांग्रेस को कांग्रेस की शाखा के रूप में देख रहे हैं, जो भाजपा से लड़ने के लिए सबसे उपयुक्त है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं कुछ लोगों से मिला. उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से कांग्रेसी हूं. मैं कांग्रेस परिवार का कांग्रेसी बना रहूंगा. सभी चार कांग्रेसियों में ममता हैं, जिन्होंने मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और उनकी बाजीगरी को कड़ी टक्कर दी.पीएम मोदी की बंगाल में 200 बैठकें की थीं. अमित शाह की 250 बैठकें थीं. ईडी और सीबीआई थी, लेकिन ममता का फॉर्मूला जीत गया.”
फलेरियो ने ममता बनर्जी को स्ट्रीटफाइटर बताते हुए कहा, “हमें ऐसे फाइटर्स की जरूरत है जो एक ही विचारधारा, नीति, सिद्धातों के हों. मैं चाहता हूं कि सभी कांग्रेस पार्टियां बीजेपी ने लड़ने के लिए एक साथ आएं.”