नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने कहा,”मैंने पहले ही कहा था कि वह इस सीमाई राज्य के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं…”
आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में लम्बे समय से खटपट चल रही है. इसी विवाद की वजह से अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था. सिद्धू ने आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफ़ा दिया. हालाँकि उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे.
उनके इस फ़ैसले पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘इससे यह पता चलता है कि सिद्धू दलित विरोधी हैं, एक गरीब मां के बेटे का मुख्यमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं कर सके.’