PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की टॉप कंपनियों के CEOs से की मुलाक़ात

0
172

वॉशिंगटन डीसी: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अमरीका की यात्रा पर गए हैं और आज वह अमरीका की राजधानी पहुँच गए हैं. उन्होंने यहाँ अमेरिकी CEOs के साथ मुलाकात की. उन्‍होंने टॉप 5 कंपनियों के CEO से मुलाक़ात की जिसमें 5 CEO में दो भारतीय अमेरिकी हैं.

पीएम ने एडोब से शांतनु नारायण, जनरल एटॉमिक्स से विवेक लाल, क्वालकॉम के क्रिस्टियानो आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वर्ज़मैन से मुलाकात की. अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी आज उनका मुलाकात का कार्यक्रम है.