UAE. ऐसी ख़बर आ रही है कि आईपीएल 2021 के बीच में RCB के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी जा सकती है. ऐसी ख़बर है कि उन्हें सीज़न के बीच में ही कप्तानी खोनी पड़ सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ये दावा किया है. सोमवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी (KKR vs RCB) के कप्तान विराट कोहली की परफॉरमेंस के बाद ही ऐसी चर्चाएँ शुरू हुई हैं.
आरसीबी की आईपीएल 14 के दूसरे फेज में अपमानजनक वापसी हुई, जब उन्हें केकेआर ने पहले ही मैच में सिर्फ 92 रन पर समेट दिया. यह आईपीएल में आरसीबी का न्यूनतम स्कोर था और उन्हें ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर के सामने नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद विराट कोहली 4 गेंदों में 5 रन बनाकर पेसर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. यह मैच का महज दूसरा ओवर था.
विराट की बॉडी लैंग्वेज की भी काफ़ी आलोचना हो रही है. विराट ने सीज़न के बाद ख़ुद ही कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया है लेकिन ऐसा लगता है कि बीच में ही उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है.