लगातार आलोचना करने पर नीतीश ने जोड़े हाथ, बोले ‘मुझे अभिमानी न कहें..’

0
228

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार को फिर एक बार राज्य का मुख्यमंत्री चुना जा चुका है। गौरतलब है कि 74 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी बिहार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं इस चुनाव में 43 सीट जीतने के बावजूद भी जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को सातवीं बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि उन्होंने खुद को अंहकारी या अभिमानी कहे जाने पर लोगों से अपील की और कहा कि मुझे ऐसा ना कहें।

नीतीश ने इंकार किया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान उनकी चुप्पी की वजह से उनके और उनकी पार्टी जेडीयू के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर कोई रोष या असंतोष नहीं था। बार बार खुद को अभिमानी या अंहकारी होने का आरोप लगाए जाने पर नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की और कहा कि “कृपया, मुझे अभिमानी मत कहिए। हमने कभी दावा नहीं किया कि मैं ही सीएम होऊंगा।”

nitish kumar feels heat of stranded migrants students
Nitish Kumar

मंगलवार 10 नवंबर के दिन चुनाव के नतीजे आने के बाद 243 सीटों में से 75 सीटों पर जीत हासिल कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंतरात्मा की आवाज सुनकर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि जनादेश उनके खिलाफ है।” मीडिया द्वारा भी नीतीश के सातवीं बार सीएम बनने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि “इसका फैसला एनडीए गठबंधन के नेता करेंगे।”