झारखण्ड में JMM और कांग्रेस की जीत, भाजपा की हार, कई मंत्री भी हारे..

0
164

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार के मुखिया रघुवर दास समेत 4 मंत्री हार गए हैं. बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के बाद सोमवार को वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों/परिणामों में 47 सीटों पर जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन, 25 पर बीजेपी, 3 पर जेवीएम, 2 पर आजसू और 4 पर अन्य आगे चल रहे हैं.

झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव हार गए हैं. उन्हें पूर्व मंत्री और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने 15 हजार से ज्यादा मतों से हराया. मुख्यमंत्री रघुवर दास साल 1995 से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. इससे पहले वह एक भी चुनाव नहीं हारे थे. दुमका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने 13188 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और झारखंड की मौजूदा समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी को हराया.

दुमका विधानसभा सीट से झारखंड के जिग्‍गा सुसारन होरा ने झारखंड विधानसभा के दिनेश उरांव को हराया.मधुपुर से मंत्री राज पलिवार हारे मधुपुर विधानसभा सीट से रघुवर सरकार के श्रम मंत्री राज पलिवार चुनाव हार गए हैं. जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी ने यहां से जीत दर्ज की. खूंटी विधानसभा सीट से मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, चंदनकियारी सीट से मंत्री अमर बाउरी, सारठ सीट से मंत्री रणधीर सिंह जीते और रांची से मंत्री सीपी सिंह ने जीत दर्ज की.