बेंगलुरु/मुंबई: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी चाहते हैं कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना को नहीं बल्कि बीजेपी को समर्थन दे। कुमारस्वामी के मीडिया सलाहकार चंदन धोरे ने कुमारस्वामी के हवाले से ये बात कही है। धोरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन में साम्प्रदायिक शिवसेना के साथ धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी राकांपा द्वारा गठबंधन करने की चल रही कोशिशों पर उनसे उनकी राय पूछी गई। क्योंकि कांग्रेस ने मई 2018 में कर्नाटक में गठबंधन सरकार बनाने में उनकी पार्टी जेडी(एस) का समर्थन किया था।
कुमारस्वामी के हवाले से धोरे ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन में कट्टर हिंदुत्ववादी शिवसेना के बजाय बीजेपी को समर्थन दे तो बेहतर होगा। क्योंकि दक्षिणपंथी पार्टियां सिक्के के दो पहलू हैं। कुमारास्वामी राज्य के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में बेलगावी में थे, जहां वह 5 दिसंबर को होने वाले कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए गए हुए थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा शिवसेना गठबंधन टूट गया। और अब शिवसेना कांग्रेस और राकांपा की मदद से सरकार बनाने की कोशिश में है। महाराष्ट्र की 288 सदस्य विधान सभा में बीजेपी के पास 105 और शिवसेना के पास 56 सीटें हैं। राकांपा के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं। और सरकार गठन के लिए किसी भी दल या गठबंधन को कम से कम 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।