जापानी बच्चे की हिंदी भाषा सुनकर हैरान हुए पीएम मोदी, ऑटोग्राफ देकर पूछा ये सवाल…

0
160

देश के प्रधानमंत्री इन दिनों जापान दौरे पर हैं। यहां उनके ठहरने का इंतजाम होटल न्यू ओटानी में किया गया है। यहां पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी के आते ही यहां ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगने लगे। बता दें कि इस दौरान वहां उनकी मुलाकात एक छोटे बच्चे से हुई। जिससे मिलने के बाद पीएम मोदी काफी खुश नजर आए। सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि ये जापानी लड़का भी उनसे मुलाकात कर काफी खुश नजर आया।

दरअसल, इस दौरान ये जापानी लड़का पीएम मोदी से हिंदी में बातचीत करता नजर आया। उसकी हिंदी सुनने के बाद पीएम मोदी उससे खुश हुए और उसको ऑटोग्राफ देकर पूछा कि “वाह! आपने हिंदी कहाँ से सीखी?.. आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?” इस बच्चे का नाम रित्सुकी कोबायाशी था। पीएम से मुलाकात करने के बाद वह बोला कि “पीएम मोदी ने मेरा संदेश पढ़ा, जो मैंने कागज पर लिखा था और यही कारण है कि मैं बहुत खुश हूं और यहां तक ​​कि मुझे उनके ऑटोग्राफ भी मिले।”

इस दौरान वहां एक महिला भी मौजूद थी, जिसने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि “हमें जापान में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उनकी ऊर्जा सकारात्मक है। उन्होंने हमें हर जगह गौरवान्वित किया है।” जापान की राजधानी टोक्यो में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह जापान में पहुंच चुके हैं। साथ ही उन्होंने जापान आने की वजह भी बताई।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “टोक्यो पहुंचा. इस यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, साथ ही क्वाड नेताओं से मुलाकात करेंगे, जापानी व्यापार जगत के नेताओं और जीवंत भारतीय प्रवासियों के साथ भी बातचीत होगी।” मिली जानकारी के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 24 मई को होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए टोक्यो पहुंचे हैं।