जम्मू एयर बेस पर हुआ ड्रोन हमला, सिर्फ 5 मिनट में हुए…

0
100

जम्‍मू एयरफोर्स स्‍टेशन (Jammu Air base) के तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों विस्फोट रविवार की सुबह से पहले हुए। जानकारी के मुताबिक रात करीब 2 बजे से पहले ये विस्फोट हुए। जिसको एक ड्रोन हमला माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक विस्‍फोटों (drone explosions) को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन (drone) के उपयोग करने का शक है। खबर के मुताबिक इस दौरान मामूली रूप से वायुसेना के दो जवान घायल हो गए हैं। लेकिन प्रॉपर्टी का कोई भी नुकसान न होने की बात कही जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी वहां पहुंच चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि पहला धमाका आधी रात 1.37 बजे हुआ। ये धमाका एक इमारत की छत पर हुआ। जिससे छत को मामूली नुकसान हुआ है। वहीं दूसरा धमाका रात 1.43 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक ये धमाका खुले क्षेत्र में हुआ। इससे किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि इस मामले को काफी गंभीर तरह से लिया जा रहा है। इस मामले की खबर मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पाकिस्तान सीमा से लगभग 16 किमी दूर मौजूद हवाई अड्डे पर पहुंच गई है और अपनी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो ये हवाई अड्डा एक दोहरे उपयोग की सुविधा वाला एयरपोर्ट है जो भारतीय वायुसेना के नियंत्रण में है और इसका उपयोग यात्री उड़ानों को संचालित करने के लिए भी किया जाता है। NIA के अलावा बम निरोधक दस्ते की एक टीम भी विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है और अपनी जांच शुरू कर दी है।