रविवार को भारत और पाकिस्तान का एक बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। हर एक बॉल पर दर्शकों की धड़कन बढ़ती हुई नजर आई। हर एक गेंद पर मैच बदलता हुआ नजर आया, लेकिन अंत में भारत ने मैच को 4 विकटों से जीत लिया। इस दौरान विराट कोहली की एक शानदार और सबसे बेहतरीन पारी देखने को मिली। विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ये मुकाबला जीत पाया। इस मैच के साथ ही विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जिसके पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सफल रन चेस की बात करें, तो विराट कोहली का औसत 518 का है। कोई और बल्लेबाज अभी तक 200 के औसत तक भी नहीं पहुंच सका है। बता दें कि विराट कोहली ने ने 9 पारियों में 518 की औसत से 518 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 7 अर्थशतक बनाई हैं। स्ट्राइक रेट की बात करें तो ये भी 140 का है। उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन का औसत 162 का है। उन्होंने चेसिंग में 3 पारियों में 162 रन बनाए हैं।
इसके अलावा बात करें टी20 वर्ल्ड और वनडे वर्ल्ड कप की तो विराट कोहली ने एक टीम के खिलाफ 500 रन बनाए हैं। ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। विराट के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। उन्होंने एक टीम के खिलाफ 115 की औसत से 458 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने तीन शतक भी जड़े हैं। डिविलियर्स के बाद नाम है श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का, जयवर्धने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 424 रन बनाए हैं।