इस शख्स के पास है ये अनोखी पावर, जिसके आगे कोरोना भी है बेबस..

0
154

दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा फेला हुआ है। ऐसे में सभी लोग इस वायरस से डर रहे हैं। इस वायरस के कारण अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिसको देख लोगों के मन में इसका डर और भी ज्यादा बैठ गया है। इस वायरस से बचने के लिए सभी कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसे शख्स के बारे में पता चला है जो अब कोरोना वायरस से बिलकुल नहीं डरता। क्यूंकि उसकी बॉडी कोरोना जैसे कई वायरस को पैदा होने से पहले ही खत्म कर सकती है।

अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) में रहने वाले जॉन हॉलिस के पास ‘सुपर एंटीबॉडी’ है। जिसकी मदद से वह कोरोना वायरस जैसी कई बीमारियों से लड़ सकते हैं। हालांकि जॉन भी कोरोना के शिकार हुए थे लेकिन ‘सुपर एंटीबॉडी’ होने के कारण वायरस पूरी तरह खत्म हो गया। जब इस बारे में जॉन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “पिछले साल मार्च में अपने बेटे के साथ यूरोप के ट्रिप पर गया था। तब मुझे थोड़ी जकड़न महसूस हुई लेकिन ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं थी। तब लगा था कि ये मौसमी एलर्जी होगी।”
images 69 1
उन्होंने बताया कि इसके कुछ ही दिन बाद मेरा रूममेट कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसको लेकर वो भी पूरी तरह परेशान हो गए थे। उन्होंने बताया कि दोस्त के वापस आने के बाद उनका भी टेस्ट करवाया गया। जिसके लिए डॉक्टर ने कोरोना सैंपल लिए। टेस्ट करने पर पता चला कि वह कोरोना के चपेट में आए थे लेकिन उनकी एंटीबॉडी ने वायरस को खत्म कर दिया। इस दौरान उनका टेस्ट करने वाले डॉक्टर ने कहा कि “जॉन की एंटीबॉडी इतनी ताकतवर हैं कि अगर उसे 10 हजार गुना पतला भी किया जाए तो भी वे बीमारी को हरा सकती है।”

डॉक्टर लैंस ने कहा कि इसे आसान भाषा में समझा जाए तो वायरस की सतह के चारों ओर कीलनुमा चीज होती है, जिसके सहारे वह कोशिका में हमला करती है। अगर किसी इंसान में एंटीबॉडी बेहतर होती है तो वायरस की कील पर चिपक जाती है, जिससे वायरस कोशिका पर हमला नहीं कर पाता है।” सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बताया कि जॉन की एंटीबॉडी कोरेाना के नए स्‍ट्रेन को भी मात दे सकती है।