इस राज्य में अब लोगों को मिलेगी खरी शराब, हर बोतल पर मिलेगा…

0
80

देश के कई हिस्सों में नकली शराब बनाने और बेचने के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा ये मामले राजस्थान के हैं। जिसके चलते अब राजस्थान सरकार ने कड़े नियम लागू कर दिए हैं। इन नियमों के चलते अब राजस्थान के लोगों को खरी शराब ही मिलेगी। जानकारी के मुताबिक शराब उत्पादन से लेकर बेचने तक के सभी चैनल्स में ‘ट्रैक एंड ट्रैस’ पॉलिसी (Track & Trace ‘policy) लागू की जा रही है। जिसके चलते अब शराब की हर एक बोतल पर क्यूआर कोड (QR Code) लगाया जाएगा।

क्यूआर कोड को स्कैन किया बिना शराब की बोतल को नहीं बेचा जाएगा। स्कैन करने के बाद भी दुकानदार खरीदार को शराब की बोतल बेचेगा। इस साथ ही करीदार में इस क्यूआर कोड को स्कैन कर खराब की सारी जानकारी निकाल सकता है। जैसे कि शराब किस कंपनी की है। शराब का उत्पादन कब हुआ। शराब की बोतल को किस ठेके पर सप्लाई किया गया और कितने में बेची गई है। इस क्यूआर कोड से सब कुछ पता लगाया जा सकेगा।

नकली शराब बनाने और बेचने की शिकायत काफी समय से आ रही हैं। इससे न सिर्फ पीने वालों की स्वास्थ्य को नुकसान है। बल्कि इसको बेचने से सरकार को भी नुकसान हो रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार ने नई आबकारी नीति में नई तकनीक के उपयोग का प्रावधान किया है। इसके लिए आबकारी विभाग ने 75 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला है। इसके तहत 250 करोड़ पॉलिस्टर बेस्ड क्यूआर कोड होलोग्राम छपवाए जाएंगे। इस फैसले के चलते अब राजस्थान के लोगों को शुद्ध शराब मिलेगी। सिर्फ इतना ही भी बल्कि आबकारी विभाग जल्दी ही एक ऐसा ऐप भी लॉन्च करेगा जिससे ग्राहक बोतल के बार कोड को स्कैन कर सभी तरह की जानकारी हासिल कर पाएगा।