इस मुद्दे पर एनसीपी हुई कांग्रेस से नाराज़, कहा,’ये काम मत कीजिये..’

0
256

मुम्बई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कांग्रेस सेवा दल की उस बुकलेट पर जिसमें सावरकर और गोडसे के संबंधों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. मलिक कहते हैं कि आपत्तिजनक आर्टिकल्स लिखना ग़लत है. उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेद होना ठीक है लेकिन व्यक्तिगत टिपण्णी करना ठीक नहीं है.

मलिक ने कहा कि वो भी ऐसे समय में जबकि वो व्यक्ति जिसकी बात हो रही है वो जीवित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बुकलेट को वापिस ले लेना चाहिए. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सेवा दल ने अपनी बुकलेट में वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे के बीच शारीरिक सम्बन्ध होने का दावा किया है. इसके बाद सावरकर के परिवार वालों ने भी आपत्ति जताई है. वहीँ कांग्रेस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.